ट्रेन बेचने का मजेदार वीडियो वायरल, जबरदस्त अंदाज में फीचर बता रहा शख्स

सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा ट्रेन बेचने का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स ट्रेन की खासियतें बताते हुए उसे बेचने की बात कर रहा है, जिससे नेटिज़न्स की हंसी नहीं रुक रही है।

आजकल लोग अपनी कार, बाइक, घर बेचने की बात सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सेकंड हैंड सामानों की बिक्री के लिए कई ऑनलाइन ऐप प्ले स्टोर पर मिल जाते हैं। हम चाहे कोई भी सामान बेच रहे हों, उसकी जानकारी देना जरूरी होता है। उदाहरण के लिए, अगर कार बेच रहे हैं तो मॉडल, कलर, सीटिंग कैपेसिटी, माइलेज समेत कई अहम जानकारियां शेयर करनी होती हैं। ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन बेच रहा है। 

एक शख्स ने भारतीय रेलवे के सामने खड़े होकर यह वीडियो बनाया है। इस वीडियो में वह ट्रेन दिखाते हुए उसकी कुछ जानकारियां देता है। इसके बाद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि इच्छुक लोग मुझसे संपर्क कर सकते हैं। यह वीडियो महज मजाक के लिए बनाया गया है।

Latest Videos

@shiv_shukla_5005 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस मजेदार वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में शख्स पूरी ट्रेन बेचने की बात कह रहा है। वह खड़ी ट्रेन के इंजन को दिखाते हुए उसकी खासियतें बताता है। यह 2007 मॉडल है और 2027 तक के सारे कागजात क्लियर हैं। फिलहाल ट्रेन में पेंटिंग का काम चल रहा है, हेडलाइट का फोकस थोड़ा कम है। इंजन में छोटी-मोटी दिक्कतें हैं। 

 

अपनी बात को जारी रखते हुए शख्स ने बताया कि यह ट्रेन की गाड़ी लगभग ठीक है, बस इसकी बीमा अवधि खत्म हो चुकी है। इसलिए इसे खरीदने वाले को ही बीमा करवाना होगा। वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है।  इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स का कहना है कि यह शख्स काफी मजेदार मूड में है। इस वीडियो को 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस ट्रेन की स्पीड कितनी है, यह बताना तो भूल ही गए। वह भी थोड़ा बता दीजिए। आपके पास अगर दूसरे मॉडल की ट्रेनें हैं तो उनकी भी जानकारी दीजिए। यह थोड़ी पुरानी लग रही है। एक यूजर ने तो मजाक में कहा- अन्ना, सही रेट बताओ। अगली बार आपसे ही खरीदूंगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP