ट्रेन बेचने का मजेदार वीडियो वायरल, जबरदस्त अंदाज में फीचर बता रहा शख्स

Published : Oct 03, 2024, 01:52 PM IST
ट्रेन बेचने का मजेदार वीडियो वायरल, जबरदस्त अंदाज में फीचर बता रहा शख्स

सार

सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा ट्रेन बेचने का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स ट्रेन की खासियतें बताते हुए उसे बेचने की बात कर रहा है, जिससे नेटिज़न्स की हंसी नहीं रुक रही है।

आजकल लोग अपनी कार, बाइक, घर बेचने की बात सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सेकंड हैंड सामानों की बिक्री के लिए कई ऑनलाइन ऐप प्ले स्टोर पर मिल जाते हैं। हम चाहे कोई भी सामान बेच रहे हों, उसकी जानकारी देना जरूरी होता है। उदाहरण के लिए, अगर कार बेच रहे हैं तो मॉडल, कलर, सीटिंग कैपेसिटी, माइलेज समेत कई अहम जानकारियां शेयर करनी होती हैं। ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन बेच रहा है। 

एक शख्स ने भारतीय रेलवे के सामने खड़े होकर यह वीडियो बनाया है। इस वीडियो में वह ट्रेन दिखाते हुए उसकी कुछ जानकारियां देता है। इसके बाद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि इच्छुक लोग मुझसे संपर्क कर सकते हैं। यह वीडियो महज मजाक के लिए बनाया गया है।

@shiv_shukla_5005 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस मजेदार वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में शख्स पूरी ट्रेन बेचने की बात कह रहा है। वह खड़ी ट्रेन के इंजन को दिखाते हुए उसकी खासियतें बताता है। यह 2007 मॉडल है और 2027 तक के सारे कागजात क्लियर हैं। फिलहाल ट्रेन में पेंटिंग का काम चल रहा है, हेडलाइट का फोकस थोड़ा कम है। इंजन में छोटी-मोटी दिक्कतें हैं। 

 

अपनी बात को जारी रखते हुए शख्स ने बताया कि यह ट्रेन की गाड़ी लगभग ठीक है, बस इसकी बीमा अवधि खत्म हो चुकी है। इसलिए इसे खरीदने वाले को ही बीमा करवाना होगा। वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है।  इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स का कहना है कि यह शख्स काफी मजेदार मूड में है। इस वीडियो को 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस ट्रेन की स्पीड कितनी है, यह बताना तो भूल ही गए। वह भी थोड़ा बता दीजिए। आपके पास अगर दूसरे मॉडल की ट्रेनें हैं तो उनकी भी जानकारी दीजिए। यह थोड़ी पुरानी लग रही है। एक यूजर ने तो मजाक में कहा- अन्ना, सही रेट बताओ। अगली बार आपसे ही खरीदूंगा।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी