रेलवे ट्रैक पर नींद ले रहे शख्स के पास आ गई ट्रेन, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ

Published : Aug 26, 2024, 02:03 PM IST
रेलवे ट्रैक पर नींद ले रहे शख्स के पास आ गई ट्रेन, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ

सार

इस वीडियो में एक शख्स रेलवे ट्रैक पर सो रहा होता है, तभी एक ट्रेन उसके पास आकर रुक जाती है। पता चलता है कि लोको पायलट ने उसे देख लिया था और ट्रेन रोक दी। यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की बताई जा रही है।

कुछ लोग होते हैं. आगे-पीछे कुछ नहीं देखते. जहाँ जगह मिली, वहीं अपनी सुविधानुसार काम करते हैं. लेकिन, इस वीडियो में दिख रहे शख्स की तरह तो शायद ही कोई करेगा. नींद आने पर, या फिर बहुत थकान होने पर कहीं भी सो जाने वाले लोग तो होते हैं. लेकिन, क्या कोई रेलवे ट्रैक पर सोएगा? यही इस शख्स ने किया. फिर क्या हुआ? ट्रेन आकर रुक गई. 

'घर के कलेश' नाम के पेज से एक्स (ट्विटर) पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ दिख रहा है. ट्रैक को तकिया बनाया हुआ है और छाया के लिए पास ही एक छाता भी लगाया हुआ है. पता नहीं क्या किस्मत थी कि उस शख्स को ट्रैक पर लेटे हुए लोको पायलट ने देख लिया. जिसके कारण वो उस शख्स के पास पहुँचने से पहले ही अपनी ट्रेन रोक पाए. 

बाद में, लोको पायलट ने ट्रेन से उतरकर उस व्यक्ति को ट्रैक से हटाया और फिर वहाँ से ट्रेन चला दी. बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है. 

खैर, वीडियो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. तमाम लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में भारत में ट्रेन से जुड़े हादसे बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में इस तरह की हरकतें करना बिलकुल भी अच्छा नहीं है, ऐसा कहने वाले भी कई लोग हैं. साथ ही, लोको पायलट ने सही समय पर ट्रेन रोक ली वरना क्या होता, यह सवाल भी कई लोगों ने किया है. 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह