जूता खरीदते-खरीदते परेशान हो गया शख्स, पैराें में बनवा लिया अनोखा टैटू

एक शख्स नए जूते खरीद-खरीदकर इतना परेशान हो गया कि उसने हमेशा के लिए इस झंझट से मुक्ति पा ली। उसने पैरों पर अनोखा टैटू गुदवा लिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 

नई दिल्ली। आए दिन जूता खरीदने के झंझट से मुक्ति पाने के लिए एक शख्स ने ऐसी तरकीब लगाई, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस शख्स का कहना है कि वह अपने लिए नए-नए जूते खरीदकर परेशान हो गया था। ऐसे में स्थायी उपाय खोजते हुए पैरों पर अपने पसंदीदा नाइक जूते का टैटू ही बनवा लिया। 

इस शख्स ने जूते वाले अनोखे टैटू का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, जो कि अब वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर यह मजेदार वीडियो डीन गुंथर नाम के शख्स ने पोस्ट किया है। 
बताया जा रहा है कि शख्स नए जूते खरीदकर थक चुका था। इसके बाद उसने पैरों पर अपने पसंदीदा ब्रांड वाले जूते का टैटू बनवाने की सेाची। इस टैटू आर्ट वाले वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। 

Latest Videos

 

 

अपने टैटू आर्ट की वजह से पहले भी सुर्खियों में रहे हैं डीन गुंथर 
जूते के इन अनोखे टैटू को टैटू आर्टिस्ट डीन गुंथर ने बनाया है। उन्होंने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे पोस्ट भी किया है, जहां से यह खूब शेयर किया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले डीन गुंथर मशहूर टैटू आर्टिस्ट हैं और करीब पांच साल पहले वह अमरीका में जाकर बस गए। वहीं ग्रेटर मैनचेस्टर में उन्होंने अपना टैटू स्टूडियो बनाया, जिसे डीजी टैटू आर्ट के नाम से जानते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब डीन गुंथर अपने टैटू की वजह से चर्चा में आए हैं। वे अपने क्रेजी टैटू आइडियाज की वजह से पहले भी अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले, पिछले महीने उन्होंने एक शख्स के शरीर पर सिक्स पैक टैटू बना दिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई। 

पसंदीदा ब्रांड वाले जूते का टैटू बनवाया 
डीन गुंथर का कहना है कि उस शख्स को हर कुछ महीने में जूते बदलने पड़ते थे, इससे वह परेशान हो गया था। ऐसे में उसने अपने पसंदीदा नाइक ब्रांड वाले जूते का टैटू बनवा लिया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए 

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

लड़की बनने के लिए हर रकम अदा करने को तैयार था, सेक्स चेंज कराकर जब घर पहुंचा, तो गांव वाले कपड़े उतारने लगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'