ट्रेन के साथ मौत वाली सेल्फी का एक और वीडियो वायरल, बदन की हड्डियां हो गई चकनाचूर

Published : May 04, 2023, 09:45 AM IST
death selfie with train

सार

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 15 लाख बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में कितने युवा काल के गाल में समा जाते हैं इसके बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन ट्रेन के साथ सेल्फी लेने का एक न एक वीडियो सामने आ ही जाता है। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रेन के साइड में चलकर वीडियो बनाने की कोशिश का भयानक अंजाम होता है।

ट्रेन की चपेट में आया युवक

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 15 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में युवक ट्रैक के बेहद करीब चलता नजर आता है तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन के इंजन से उसे ऐसी टक्कर लगती है कि उसके बदन की सारी हड्डियां चकनाचूर हो जाती हैं। इस खौफनाक वीडियो को रिवर्स सर्च किया गया पर फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वीडियो कब का और कहां का है। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : ट्रेन के साथ सेल्फी लेने का भयानक अंजाम, फिर वायरल हो रहा दिल दहला देने वाला वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा