पटाखों से जड़ा आभूषण पहने युवक, उर्फी को भी पीछे छोड़ा-Video Viral

दिवाली के त्यौहार पर घर लाए पटाखों को ही इस शख्स ने आभूषण बना लिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट वायरल हो रही है। आप भी इसका वीडियो देखें, लेकिन इसे दोहराने की कोशिश न करें। 
 

rohan salodkar | Published : Oct 30, 2024 8:45 AM IST

बॉल, पेपर, पत्ता, कुछ भी देखो, बॉलीवुड की उर्फी जावेद (Urfi Javed) उसे ड्रेस बना लेती हैं। लेकिन उर्फी जावेद से एक कदम आगे है यह लड़का। दिवाली (Diwali) के मौके पर घर के बाहर फोड़े जाने वाले पटाखे इस शख्स के बदन पर हैं। पटाखों (Fireworks) को ही आभूषण बनाकर चमक रहे इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

दीयों के साथ पटाखे दिवाली का आकर्षण होते हैं। पर्यावरण प्रदूषण के कारण कई जगहों पर पटाखों पर प्रतिबंध है। फिर भी लोग चोरी-छिपे पटाखे फोड़ते हैं। पटाखे फोड़ना मना है, ठीक है, लेकिन इसे आभूषण बनाने से किसने मना किया? यही सवाल पूछते हुए एक लड़का इस अनोखे प्रयास में जुट गया। पटाखों को ही आभूषण बनाकर चमक उठा। अलग अंदाज में चमकने की यह कोशिश खतरनाक भी है। जरा सी चूक जानलेवा हो सकती है। 

Latest Videos

रवि सागर के इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किए गए हैं। रवि सागर ने तीन वीडियो पोस्ट किए हैं। इन वीडियोज में रवि सागर सफेद चमकदार लहंगा और चोली पहने नजर आ रहे हैं। सिर पर मैचिंग दुपट्टा भी है। उनके लहंगे-चोली से ज्यादा आभूषण आकर्षित करते हैं। इस कंटेंट क्रिएटर ने गले में पटाखों की माला पहनी है। साथ ही, अटम बम का हार भी डाला है। सिर पर पटाखों का हार बांधा है, हाथ और कानों के झुमके भी पटाखों के हैं। नाक और नाभि में चकरी का इस्तेमाल किया है। माथे पर बम लटका हुआ है। इसी ड्रेस में दो गाने और एक डायलॉग का वीडियो शूट करके पोस्ट किया गया है। रवि ने बदन पर पटाखे लगाकर, हाथ में दीया लेकर फोटो खिंचवाई है। दूसरी फोटो में माचिस की डिबिया हाथ में है। 

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, माचिस जलाने का मन कर रहा है, तो दूसरे ने लिखा, दीया थोड़ा पास ले जाओ। एक अन्य यूजर ने लिखा, दीये से माथे पर सिंदूर लगाने की इच्छा। किसी ने लिखा, चलता फिरता अटम बम, तो किसी ने मजाक में पूछा, आग लगाई तो सबसे पहले कौन सा पटाखा फूटेगा।

कुछ लोगों ने इस वीडियो का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे वीडियो न बनाएं। बच्चे इसे दोहराने की कोशिश करेंगे तो मुश्किल हो सकती है। इतना ही नहीं, जरा सी चूक आपको भी नुकसान पहुंचा सकती है। कृपया ऐसे प्रयोग करते समय दीये और माचिस से दूर रहें।

दिवाली पर फोड़े जाने वाले पटाखे बहुत खतरनाक होते हैं। गली-गली पटाखे फोड़कर जश्न मनाने वाले कई लोग अपनी आंखें गंवा चुके हैं। शरीर जलने से अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। पटाखे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जानलेवा भी हो सकते हैं। थोड़ी सी खुशी के लिए पैसे बर्बाद करने के बजाय फूलों और फलों से दिवाली मनाएं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कष्ट पता चलेगा लेकिन मैं सेवा नहीं कर पाऊंगा', दिल्ली-बंगाल के बुजुर्गों से PM Modi ने मांगी माफी
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली पर इस खास मंदिर में लगता है कुंवारों का मेला, फटाफट हो जाती है शादी!
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता