पत्नी की हत्या कर खून से सना चाकू लेकर पुलिस के पास पहुंचा पति, बताया क्यों की पत्नी की बेरहमी से हत्या?

Published : Aug 01, 2021, 04:13 PM IST
पत्नी की हत्या कर खून से सना चाकू लेकर पुलिस के पास पहुंचा पति, बताया क्यों की पत्नी की बेरहमी से हत्या?

सार

चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने शबाना की खून से लथपथ लाश देखा। पूछताछ के दौरान समीर ने खुलासा किया कि वह बेरोजगार था और शराब पीने की आदत को लेकर उसका शबाना से अक्सर झगड़ा होता रहता था। 

नई दिल्ली. यहां मंगोलपुरी इलाके में 45 साल के एक व्यक्ति ने चाकू गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंच गया और कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या की है। ये वारदात चौंकाने वाली है। ऐसे में मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर आरोपी ने पत्नी की हत्या क्यों की और हत्या के बाद खुद को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की।  

आरोपी का नाम समीर है। उसे मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ वारदात के बाद उसकी 40 साल की पत्नी शबाना को पहले पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
 
पति-पत्नी में हुई थी तीखी बहस

पुलिस ने बताया कि समीर की सुबह अपनी पत्नी के साथ तीखी बहस हुई थी। इसी दौरान पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।

पत्नी ने पति को घर से निकाल दिया था
चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने शबाना की खून से लथपथ लाश देखा। पूछताछ के दौरान समीर ने खुलासा किया कि वह बेरोजगार था और शराब पीने की आदत को लेकर उसका शबाना से अक्सर झगड़ा होता रहता था। करीब एक महीने पहले उसकी पत्नी ने उसे घर से निकाल दिया था और तब से वह सड़कों पर रह रहा था।

सड़कों पर जिंदगी गुजारते हुए जब एक महीना बीत गया तो उसने इस वारदात को अंजाम देने का मन बनाया। उसने अपनी जिंदगी बर्बाद होने के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया। फिर बदला लेने के लिए शनिवार को उसकी हत्या कर दी। 

बच्चों को बयान दर्ज हुए
आरोपी समीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दोनों के 21 और 17 साल के दो बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों बच्चों का बयान भी दर्ज किया है।

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह