Watch Video: कोबरा के साथ खिलवाड़ का दिल दहला देने वाला वीडियो, यूजर्स भी रह गए सन्न

Published : Aug 19, 2023, 05:06 PM ISTUpdated : Aug 19, 2023, 05:50 PM IST
snake club

सार

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक, कोबरा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहा है। खतरनाक भारतीय कोबरा उसे डसने की भी कोशिश करता है। 

Instagram Viral Video. इंस्टाग्राम यूजर @ therealtarzonn के अकाउंड पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक भारत की सबसे खतरनाक सांपों की प्रजाति कोबरा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय कोबरा के साथ यह युवक बिना डरे और बिना तनाव के खेलने की कोशिश कर रहा है। इंटरनेट पर जैसे ही यह वीडियो अपलोड किया गया, लोग युवक के साहस को देखकर सन्न हो जा रहे हैं। कई यूजर्स ने तो इस युवक को सलाह भी दे डाली है कि सिर्फ रील बनाने के लिए इतना खतरनाक कदम मत उठाओ। फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कोबरा के क्रोध से कैस बचा युवक

इंटरनेट पर वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक किंग कोबरा के साथ साहसिक एनकाउंटर कर रहा है। सांप उसके हाथों के इशारों से बार-बार फन पटकता है लेकिन वह खुद को बचा लेता है। इसके बाद तो कोबरा बेहद गुस्से में आ जाता है, तेजी से युवक की तरफ बढ़ता है। कई बार की कोशिश से असफल होने के बाद सांप कुंडली मारकर बैठ जाता है। सांपों की प्रजाति ऐसा तब करती हैं जब उन्हें किसी के शरीर में विष डालना होता है। कुंडली मारकर बैठने के बाद जब सांप हमला करता है और आदमी के शरीर के किसी हिस्से से टच करता है तो वह मारने भर का जहर आदमी के शरीर में छोड़ देता है। हालांकि वीडियो में सांप को सफलता नहीं मिलती है।

 

 

सोशल मीडिया पर आया तूफान

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया इंटरनेट पर तूफान आ गया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को कई यूजर्स ने दूसरे प्लेटफार्म पर भी शेयर किया है, जिस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे साहस का खेल बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि यह गलत प्रैक्टिस है। हालांकि कुछ लोगों ने युवक को इस तरह के वीडियो न बनाने की भी सलाह दी है क्योंकि यह जोखिम भरा है। कई बार ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों की जान भी चली जाती है।

यह भी पढ़ें

G20 की बैठक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- दुनिया के साथ अपने अनुभव शेयर करने को तैयार है भारत

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका