क्या है blackface फिल्टर? सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल, भड़के लोग

ब्लैकफेस फिल्टर का इस्तेमाल कर अपनी स्किन के रंग को ब्लैक या ब्राउन किया जा सकता है। वीडियो बनाने वाले इन्फ्लुएंसर शुरुआत में ब्लैक या ब्राउन स्किन के कारण उदास दिखते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2021 10:35 AM IST

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक नए फिल्टर की काफी चर्चा है। कई इन्फ्लुएंसर इस फिल्टर का इस्तेमाल कर वीडियो शेयर कर रहे हैं। फिल्टर का नाम ब्लैकफेस है। कई यूजर्स इस फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए फेयर स्किन की तारीफ कर रहे हैं। 

ब्लैकफेस फिल्टर का इस्तेमाल 
ब्लैकफेस फिल्टर का इस्तेमाल कर अपनी स्किन के रंग को ब्लैक या ब्राउन किया जा सकता है। वीडियो बनाने वाले इन्फ्लुएंसर शुरुआत में ब्लैक या ब्राउन स्किन के कारण उदास दिखते हैं। वे इशारों में यह भी बताते हैं कि वे अपनी नई त्वचा की टोन से कितने परेशान हैं। लेकिन वीडियो के अंत में वे ब्लैक रंग गायब होने पर मुस्कुराते हैं। उन्हें अपनी सामान्य स्किन टोन वापस मिल जाती है।

कई सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर आश्चर्य कर रहे हैं कि ऐसे फिल्टर की अनुमति कैसे दे दी। 

ट्विटर पर वालिया बेबीकैट्स नाम के एक यूजर ने वायरल वीडियो को हाईलाइट किया। उसने कई वीडियो के स्क्रीनशॉट पोस्ट कर कहा, ये ब्लैकफेस फिल्टर है जो आखिर में आपकी स्किन को अलग तरह से दिखाता है। लगभग सभी वीडियो में सबसे पहले व्यक्ति उदास दिखता है। फिर वे अपने मूल रंग में वापस आ जाते हैं और खुश दिखते हैं। 

कुछ वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि वे गुस्से में हैं, क्योंकि उनका रंग सांवला है। वे अपने चेहरे से रंग पोंछने की कोशिश करते हैं जैसे कि यह कोई गंदगी है।

रंग का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रही एक लड़की की इसी तरह के वीडियो को ऐप पर 2.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो के अंत में जब उसकी स्किन का गोरा हो जाता है तो लड़की खुश हो जाती है। 
 

Share this article
click me!