इस आलीशान जहाज को नहीं कोई नहीं खरीदने आया, दिवालिया घोषित होने के बाद मालिक अब बेचने जा रहे कबाड़ के भाव

जर्मन कंपनी ने आलीशान जहाज बनाया। मगर इसे अब कोई खरीदने वाला नहीं मिल रहा। काफी पैसा लगा चुकी कंपनी दिवालिया घोषित होने के बाद इसे कबाड़ के भाव में बेचने की तैयारी कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 6:33 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 12:06 PM IST

नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे बड़े क्रूज जहाज में से एक ड्रीम लाइन-2 को कबाड़ के भाव में बेचा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय से यह जहाज किसी खरीददार का इंतजार कर रहा है और आने वाले कुछ हफ्तों में भी इसकी कोई संभावना नहीं दिख रही, जबकि इसे बनाने वाली कंपनी अब कर्ज में डूब चुकी है और मालिक को दिवालिया घोषित कर दिया गया है। 

जर्मन क्रूज उद्योग की रिपोर्टिंग करने वाली मैग्जीन एन बोर्ड ने यह जानकारी बीते शुक्रवार को तब दी, जब इसे बनाने वाली कंपनी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि इसे कबाड़ के भाव में बेचे जाने की संभावना है, क्योंकि इसे कोई भी खरीदना नहीं चाहता।  इसे बनाने वाली कंपनी ब्रिंकमैन एंड पार्टनर के कर्ताधर्ता क्रिस्टोफ मार्गन को बैंक की ओर से दिवालिया घोषित किया जा चुका है। मार्गन के अनुसार, ग्लोबल ड्रीम-2 के कुछ हिस्सों में शुरू में कबाड़ के भाव में बेचा जा रहा है। 

Latest Videos

बीते जनवरी में कंपनी के मालिकों ने खुद को दिवालिया घोषित किए जाने की अर्जी दी थी 
बताया जा रहा है कि जर्मन शिपबिल्डर और हांगकांग की कंपनी जेटिंग मिलकर इस आलीशान जहाज का निर्माण कर रहे थे। दोनों ने मिलकर इस साल जनवरी में खुद को दिवालिया घोषित किए जाने के लिए अर्जी दी थी। दोनों कंपनियां मिलकर ग्लोबल लेवल के जहाजों की एक सीरीज बना रही थीं। जिस ड्रीम लाइन-2 जहाज को अब कबाड़ के भाव बेचने की तैयारी हो रही है, वह जेटिंग कंपनी के स्वामित्व वाली तीन क्रूज लाइनों से एक है। 

जहाज का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, मगर अब यह कबाड़ के भाव बिकेगा 
यह जहाज जर्मनी के विस्मर में एमवी वेरफटेन फैक्ट्री की डॉक में मौजूद है। यहीं इसका निर्माण भी हो रहा था। कंपनी का दावा था कि कुछ पार्टी ने इस जहाज को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, मगर यह कीमत उतनी नहीं थी कि हमारी लागत भी निकल सके। यह जहाज अब भी निर्माणाधीन है और करीब 80 प्रतिशत तक इसका काम पूरा हो चुका था। मगर कंपनी को बीच में ही इसे कबाड़ में बेचने का फैसला लेना पड़ा। 

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए 

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts