तूफानी लहरों ने युवक को निगला, देखें वायरल वीडियो

केडुंग तुमपांग बीच पर फोटो खिंचवा रहे युवक को तेज लहर बहा ले गई। वायरल वीडियो में हादसा कैद, बचाव दल मुश्किल में।

rohan salodkar | Published : Oct 19, 2024 6:03 AM IST / Updated: Oct 19 2024, 11:34 AM IST

बीच पर फोटो खिंचवा रहे 20 वर्षीय युवक को एक तेज़ लहर बहा ले गई। 13 अक्टूबर को केडुंग तुमपांग बीच पर इंडोनेशिया के मेडन के रहने वाले 20 वर्षीय पर्यटक रोनी जोसुआ सिमांजुंटक लापता हो गए। 

लहर के आने से ठीक पहले तस्वीर खिंचवाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आगे लहर आती हुई और युवक को बहा ले जाती हुई दिखाई दे रही है। युवक को ढूंढने के लिए सर्च एंड रेस्क्यू (एसएआर) टीम तैनात की गई है, लेकिन 2 से 4 मीटर ऊंची खतरनाक लहरें आ रही हैं। 

Latest Videos

दोस्तों के साथ बीच पर घूमने के दौरान यह हादसा हुआ। चट्टानों के बीच तस्वीरें और वीडियो लेते समय अचानक स्थिति खतरनाक हो गई। अधिकारियों ने युवक की तलाश सात दिनों तक जारी रखने की योजना बनाई थी। हालांकि, अगर 20 अक्टूबर, रविवार तक रोनी नहीं मिलता है, तो बचाव अभियान रोक दिया जा सकता है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक फोटो खिंचवाता दिख रहा है। कुछ और लोग भी तस्वीरें और वीडियो ले रहे हैं। अचानक एक बड़ी लहर आती है। उस लहर के वेग में युवक बह जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों हमास चीफ सिनवार की उंगली काट ले गया इजरायल?
सिसोदिया का किया जिक्र और 3 शर्तें, जानें सत्येंद्र जैन को जमानत देते समय कोर्ट ने क्या कहा
राधिका मर्चेंट की कमर पर किसका हाथ? यूजर बोले- ये हक सिर्फ अनंत अंबानी के पास
नेतन्याहू पर हमला? घर के पास गिरा बम-इजरायली डिफेंस सिस्टम ध्वस्त
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts