
नई दिल्ली। इन दिनों नौकरी छोड़ने से पहले कुछ अलग अंदाज में इस्तीफा लिखने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है। इन अजब-गजब इस्तीफा पत्र में लोग कम शब्दों में बेहद औपचारिक तौर पर अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में ऐसे कुछ इस्तीफा पत्र यानी रजिग्नेशन लेटर वायरल हुए हैं।
इस बीच सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक और रेजिग्नेशन लेटर यानी इस्तीफा पत्र वायरल हो रहा है। इस लेटर में काम छोड़ने की जो वजह बताई गई, वह बेहद दिलचस्प है। फोटो में देखा जा सकता है कि राजेश नाम के शख्स ने इस्तीफा पत्र में काम छोड़ने की जो वजह बताई है उसके मुताबिक, काम में उन्हें मजा नहीं आ रहा था और इसलिए वह रिजाइन दे रहे हैं।
यह बहुत छोटा है.. मगर गहरा है
इस दो टूक लिखे इस्तीफा पत्र को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने शेयरर किया है। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- यह पत्र बहुत छोटा है। मगर है बहुत गहरा। यह एक गंभीर समस्या है, जिसका हल हम सभी को निकालना है...। हालांकि, 18 जून 2022 को लिखा गया इस्तीफा पत्र दो अलग-अलग तरह का वायरल हो रहा है। यह दोनों ही पत्र उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 19 जून को शेयर किया है।
ट्विटर और लिंक्ड्इन पर अलग-अलग इस्तीफा!
हर्ष गोयनका ने लिक्ंडइन पर जो पत्र शेयर किया है उसमें लिखा है- डियर हर्ष, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मजा नहीं आ रहा। आपका राजेश। वहीं, उन्होंने ट्विटर पर जो पत्र शेयर किया है उसमें लिखा है- डियर सर, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मजा नहीं आ रहा। आपका राजेश। हालांकि, यह इस्तीफा सादे कागज पर बहुत ही कैजुअल तरीके से लिखा गया है। ऐसे में यूजर्स इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं वहीं, इससे पहले, हाल ही में एक इस्तीफा पत्र वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था-Bye Bye Sir..(बाय-बाय सर..)। वहीं, एक अन्य पत्र वायरल हुआ था, जिसमें छुट्टी मांगी गई थी। पत्र में लिखा था कि आज मुझे दूसरी कंपनी में इंटरव्यू देने जाना है, इसलिए एक दिन की छुट्टी स्वीकृत की जाए।
मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News