MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो

Published : Dec 12, 2025, 06:26 PM IST
Sports items symbolic pick

सार

MBBS छात्रा ने जूनियर टीम से हारकर जलन में ट्रॉफी फेंक दी। वायरल वीडियो ने बहस छेड़ दी है कि, "लड़कियां रिजल्ट्स क्यों नहीं पचा पातीं?" वहीं मामले पर नेटीजन्स ने रोष जताया है। 

MBBS student committed  shameful act: दुनियाभर में खेलों को लेकर जुनून देखा जाता है। सपोर्टस अपनी टीम के लिए क्रेजी होते है, वो उन्हें हर कदम पर एनकरेज करते हैं। खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हैं। प्लेयर भी पूरी जी जान लगाकर खेलते हैं, क्रिकेट हो तो आखिरी गेंद तक फुटबॉल औऱ हॉकी तो आखिरी सेकंड तक अपनी टीम को जिताने की कोशिश करते हैं। खेल खत्म होने के बाद प्रतिद्वंदिता खत्म करके वे फिर आपस में हग करते हैं, एक दूसरे से हैंडशेक करके उन्हें बधाइयां देते हैं। 

 मेडीकल छात्रा ने स्पोर्टस स्प्रिट का किया मटियामेट

स्पोर्टस वर्ल्ड में ऐसा बहुत कम होता है कि खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी एक दूसरे से बैर पालने लगे। हालांकि पारंपरिक विरोधियों के बीच थोड़ी टसल होती है, लेकिन फिर भी वे इस भावना को प्रदर्शित नहीं होने देते हैं। यहां जो घटना औऱ वीडियो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, वो एकदम डिफरेंट है। जहां हार के बाद सीनियर फीमेल प्लेयर इतनी उग्र हो गई की उसने जीत का जश्न मना रही टीम प्लेयर के साथ जमकर बदसलूकी की, वहीं इससे भी मन नहीं भरा तो उसने शर्मनाक हरकत कर डाली।

MBBS छात्रा ने की बेहद शर्मनाक करतूत

रेडिट के r/incredible_indians पर पोस्ट "MBBS girl threw the trophy on the ground….  सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा। वीडियो में एक MBBS छात्रा अपनी जूनियर टीम से हारने पर उनसे ट्रॉफी छीन लेती है, वो इसे जोर से जमीन पर पटक देती है। वहीं विनर टीम की गर्ल्स अपनी सीनियर का यह व्यवहार देखकर हक्का-बक्का रह जाती हैं। आसपास जश्न मना रहे प्लेयर भी एकदम शॉक्ड रह जाते हैं। यूजर्स के मुताबिक ये घटना शारदा यूनिवर्सिटी में एक इवेंट के दौरान हुई थी। वहीं कई नेटीजन्स ने कहा कि लड़कियों में आखिर इतनी जलन की भावना कहां से आती है। दूसरे नेटीजन्स ने कहा कि ये ज्वेलसी का शइकर है। आखिर इतनी एजुकेटेड पर्सन ऐसा कैसे कर सकती है। 
 

विनिंग टीम को जश्न मनाते बेकाबू हुई छात्रा, देखें वीडियो- 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Girls vs Boys Hostel Birthday: वायरल वीडियो में देखें लाइफ स्टाइल में कितना अंतर
नेपाल में बैन भारत का तिरंगा झंडा? वायरल वीडियो में युवकों की हिम्मत देख करेंगे गर्व