बहते झरने के बीच सुरंग में घुसा शख्स, दोस्तों के सामने ही कहीं हो गया गायब, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

Published : Jun 13, 2023, 07:19 PM IST
man disappeared under waterfall

सार

इस वीडियो को @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 9.5 लाख बार देखा जा चुका है।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर एक युवक का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ दोस्त एक झरने के पास मस्ती करते नजर आते हैं। तभी उनमें से एक व्यक्ति सुरंगनुमा झरने के मुंह के अंदर घुस जाता है। देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वो कोई खुफिया रास्ता जानता हो। काफी देर तक जब वो बाहर नहीं आता तो उसके दोस्त परेशान होने लगते हैं। किसी को समझ में नहीं आता कि वो कहां गायब हो गया, फिर अचानक कुछ देर बाद वह शख्स उसी पानी के बीच से निकलकर सबकों चौंका देता है। देखें वीडियो…

इस वीडियो को @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 9.5 लाख बार देखा जा चुका है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन