Sheikh Hasina के लिए काटा केक, एक्ट्रेस का बीच चौराहे किया ऐसा हाल, Watch Video

Published : Oct 01, 2024, 02:19 PM ISTUpdated : Oct 01, 2024, 02:40 PM IST
sheikh hasina birthday

सार

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के बाद से अराजकता का माहौल है, जहाँ गुंडागर्दी चरम पर है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोगों ने एक एक्ट्रेस पर सिर्फ़ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह शेख हसीना का जन्मदिन मना रही थी।

वायरल न्यूज, Misbehavior with the actress celebrating Sheikh Hasina's birthday । बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं। उपद्रवी तत्व किसी भी हद को गुजरने के लिए तैयार हैं। भले ही यहां नई सरकार ने सत्ता संभाल ली है, लेकिन गुंड़ों और आसामाजिक तत्वों को लगातार शह मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शेख हसीना का सपोर्ट करने वाली एक एक्ट्रेस को टपोरी जैस दिखने वाले लोगों ने डराया-धमकाया, इस लेडी के साथ बीच चौराहे बदतमीजी की गई । कई लोगों ने तो उस पर अटैक करने की भी कोशिश की, इस एक्ट्रेस का केवल इतना कुसूर था वो अपनी लीडर शेख हसीना का बर्थडे सेलीब्रेट कर रही थी। जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला वे वॉयलेंट हो गए।

एक्ट्रेस मिष्ठी सुबास पर नाबालिगों ने किया अटैक 

@gharkekalesh पर शेयर किए गए वीडियो पर यूजर ने कैप्शन दिया, एक्ट्रेस मिष्ठी सुबास जो शेख हसीना का बड़ी समर्थक है उसे पूर्व प्रधानमंत्री का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए बांग्लादेश में सरेआम बेइज्जत किया गया । कई लोगों ने उसके साथ हिंसा करने की भी कोशिश की । क्लिप में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस मिष्ठी सुबास जो लाइट स्काय कलर की जींस और ब्लू टॉप पहनी हुई है, साइकिल रिक्शे पर सवार है। उसके हाथों में केक की ट्रे है। वो रिक्शा में बैठकर कहीं जा रही है। इस दौरान कुछ नाबालिग उस पर अटैक करते हैं। दो लड़के उसके रिक्शे को जोर-जोर से हिलाते हैं। वहीं इस वारदात के बाद मिष्ठी घबराकर रिक्शे से उतर जाती है।

 


 

बांग्लादेश में नहीं रुक रही हिंसा
@gharkekalesh पर शेयर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 24 घंटों में इसे डेढ़ लाख व्यूज मिल चुके हैं। नेटीजन्स ने इस कृत्य की निंदा की है। एक यूजर ने लिखा- यहां का क्या भविष्य है, ये बच्चों की हरकत बता रही है। वहीं दूसरे ने इसे अगला पाकिस्तान बताया है।

ये भी पढ़ें- 
कभी देखी है कबतूर-घोड़े की दोस्ती? इंसानों से भी खास है ये याराना.. Watch Video

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर