बेटे की इस लत से तंग मां ने उसे खंभे से बांधकर चेहरे पर मल दिया लाल मिर्च, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ

Published : Apr 06, 2022, 12:27 PM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 12:40 PM IST
बेटे की इस लत से तंग मां ने उसे खंभे से बांधकर चेहरे पर मल दिया लाल मिर्च, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ

सार

एक मां ने अपने बेटे की बुरी आदत से तंग आकर उसे सबक सिखाने की सोची, मगर उसका कदम खौफनाक था कि बेटे की जान पर बन आई। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में लोग मां को जमकर कोस रहे। 

नई दिल्ली। तेलंगाना (Telangana) की एक घटना सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों खूब वायरल (Viral Post) हो रही है। घटना का वीडियो (Viral Video) देखकर हर कोई इसमें नजर आ रही महिला को जमकर कोस रहा है। हालांकि, महिला ने बेहद दुखी होकर ही यह कदम उठाया होगा, लेकिन लोग तब भी उस महिला के फैसले से नाखुश दिखे और जमकर खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने यहां तक कहा कि इस मां की हरकत से बेटे की आंख की रौशनी जा सकती थी। 

तेलंगाना में एक मां की करतूत उसके बेटे की जान पर बन आई। मां ने बेटे के चेहरे पर लाल मिर्च का पावडर मल दिया। यह दिल दहलाने वाला वीडियो तेलंगना के नलगोंडा जिले का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

 

 

बताया जा रहा है कि यह मां अपने 15 वर्षीय बेटे के गांजा पीने की बुरी लत से परेशान हो चुकी थी। बेटे को सबक सिखाने के लिए महिला ने बेटे को पहले खंभे से बांधा और बाद में मिर्च पावडर उसके चेहरे पर मल दिया। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स मां के पक्ष में खड़े दिखे तो कुछ उसे कोसते नजर आए। 

यह भी पढ़ें: डेटिंग ऐप पर युवक से मिली लड़की, डिनर डेट से पहले जो हुआ वो आपको चौंका देगा 

बेटा गिड़गिड़ता रहा, मगर मां ने एक नहीं सुनी 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोर बेटे को मां ने खंभे से बांधा हुआ है। वह रो भी रहा है। इस बीच महिला हाथ में लाल मिर्च का पावडर लेती है और बेटे की आंख पर लगाने की कोशिश कर रही है। बेटा ऐसा नहीं करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है, मगर नाराज मां उसकी एक नहीं सुनती। जैसे ही वह पावडर लगा रही होती है, तभी दूसरी महिला आकर उसका हाथ पकड़ लेती है तब तक मां बेटे की आंख में पावडर झोंक चुकी होती है। 

यह भी पढ़ें: बुलेट खरीदकर मंदिर पहुंचा शख्स, तभी हुआ तेज धमाका और...

ऐसी सजा जीवन बर्बाद कर देगी 
आंख में मिर्च पावडर पड़ते ही बेटा दर्द से तड़प जाता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स मां की हरकत को गलत बता रहे हैं। उनके मुताबिक, बच्चे की कुछ हद तक पिटाई तो ठीक है, लेकिन ऐसी सजाएं उसका जीवन बर्बाद कर सकती हैं। इस सजा से तो बच्चा अंधा भी हो सकता था। बेटे में अगर कोई बुरी लत है, तो उसे छुड़ाने की हरसंभव कोशिश करनी चाहिए, मगर ऐसी सजा उसे और बिगाड़ देगी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार