
कई तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों पर बंदरों का आतंक आम बात है। कुछ दिन पहले ही वृंदावन में एक बंदर ने एक महिला से 20 लाख के हीरे के गहने छीन लिए थे। काफी मशक्कत के बाद गहने महिला के परिवार को वापस मिल पाए थे। ये घटना अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि तमिलनाडु के कोडईकनाल में ऐसी ही एक घटना घटी।
एक पर्यटक के हाथ से 500 रुपये के नोटों की गड्डी छीनकर एक बंदर सीधा पेड़ पर चढ़ गया और वहाँ गड्डी खोलकर एक-एक करके नोट नीचे फेंकने लगा, मानो पैसे की बारिश कर रहा हो। किसी पर्यटक ने ये नज़ारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये वाकया तमिलनाडु के मशहूर पर्यटन स्थल कोडईकनाल की गुना गुफा के पास हुआ। मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज़' के बाद से ये जगह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ ही यहाँ बंदरों का आतंक भी बढ़ गया है। खबरों के मुताबिक, कर्नाटक के एक पर्यटक के पास 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियाँ थीं, उसी को बंदर ने निशाना बनाया। बंदर ने झपट्टा मारकर पर्यटक के हाथ से नोटों की एक गड्डी छीन ली और पेड़ पर चढ़ गया।
अशीष नाम के एक व्यक्ति ने ये वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडईकनाल में, गुना गुफाओं के पास एक बंदर ने एक पर्यटक से 500 रुपये की गड्डी चुरा ली। फिर वो नाटकीय ढंग से पेड़ पर चढ़ गया और एक-एक करके सारे नोट हवा में उछाल दिए, जिससे वहाँ पैसे लूटने की होड़ मच गई।