दुकान से चिप्स का पैकेट चोरी करने पहुंचा बंदर, वायरल वीडियो में देखें कैसे लगाई गजब ट्रिक

Published : Nov 30, 2025, 09:00 AM IST
monkey theft

सार

बंदरों की आदत भी इंसानों के जैसी हो गई है। वे भी फास्ट फूड को लेकर पजेसिव हो गए हैं। हाली ही में एक बंदर ने  कैला की जगह चिप्स चोरी करने के लिए गडब ट्रिक लगाई है, इसका वीडियो वायरल है। 

Animal Intelligence:  इंसान को बंदर की औलाद कहा जाता है। वैज्ञानिक रिसर्च के मुताबिक वानर का विकसित रूप मानव है। बंदरों को देखने में भी कुछ ऐसी ही यकीन होता है कि वे इंसान के पूर्वज हो सकते हैं। वैसे बंदर नकल करने में भी माहिर होते हैं। वे हमारी हूबहू कॉपी कर सकते हैं। बंदर अब स्मार्ट भी हो गए । वे भी फास्ट फूड के शौकीन हो गए है। यहां हम ऐसा ही एक वीडियो शेयर कर रहे है। जहां बंदर ने बड़ी होशियारी एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बंदर ने केला छोड़ चिप्स पैकेट पर मारा हाथ

 रैडिट अकाउंट indiasocial पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक फ्रूट शॉप के ऊपर बंदर चुपके से चोरी करने की कोशिश करता दिख रहा है। बंदर जब छप्पर से झांकता है तो बनाना तो उसकी पकड़ में रहते हैं। लेकिन वो इसे रिफ्यूज कर देता है। इसके बाद वो दुकान के दरवाजे से नीचे आता है,वो फिर हाथ बढ़ाकर चिप्स का कई पैकेट उठा लेता है। इसके बाद दुकान में मौजूद महिला आकर उससे पैकेट छुड़ाने की कोशिश करती है। लेकिन बंदर एक पैकेट भी नहीं छोड़ता है। बंदर इन पैकट्स को लेकर ऊपर वाले मुंडेर पर चला जाता है। बंदर इसके बाद पैकेट खोलकर चिप्स खाने लगता है।

बंदर की होशियारी पर यूजर्स हुए फिदा

बंदर अपने होशियारी से हमें बार-बार हैरान कर देते हैं।  बंदरों की इस मास्टरी से हम यह समझ सकते हैं कि वे  कॉपी करने में माहिर वे अपनी जरूरतों को भी समझते हैं, इसे पाने के लिए  स्मार्ट तरीके अपनाते हैं। यह व्यवहार देखकर पता चलता है कि बंदर माहौल के हिसाब से खुद को ढालने में भी सक्षम हैं। ऐसे ऐसे कारनामे देखकर यूजर्स सरप्राइज है। कई लोगों ने कहा कि बंदरों को भी फास्ट फूड की गंदी आदत लगी चुकी है। एक यूजर ने लिखा-  वे इंसानों से गुण कैसे सीखते हैं और कभी-कभी उससे भी आगे निकल जाते हैं।

वीडियो में देखें बंदर की कारामात- 
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डोसा बनाने के लिए छोड़ दी जर्मनी की नौकरी, अब पेरिस से पुणे तक में है रेस्टोरेंट
भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?