प्री-वेडिंग फोटोशूट करा रहा था कपल, तभी अपने बच्चे के साथ बीच में आ गई बंदरिया, देखें फिर क्या हुआ

Published : Dec 26, 2022, 01:14 PM IST
प्री-वेडिंग फोटोशूट करा रहा था कपल, तभी अपने बच्चे के साथ बीच में आ गई बंदरिया, देखें फिर क्या हुआ

सार

बंदरिया और उसके बच्चे को अचानक बीच में पाकर ये कपल पहले डर जाता है। पर बंदरिया होने वाले दूल्हे की गोद में आकर बैठ जाती है,

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग फोटोशूट के कई मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं पर इस बार का वीडियो जरा हटके है। एक कपल के प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो उनके लिए यादगार बनने के साथ-साथ हैरान करने वाला अनुभाव था। दरअसल, she_saidyes नाम के पेज से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल एक खूबसूरत डेस्टिनेशन में वेडिंग फोटोशूट करा रहा होता है। प्रकृति के बीच ये जोड़ा कुछ यादगार लम्हों को कैमरे में कैद करा रहा होता है कि तभी एक बंदरिया अपने बच्चे के साथ बीच में कूद पड़ती है।

बंदरिया और उसके बच्चे को अचानक बीच में पाकर ये कपल पहले डर जाता है। पर बंदरिया होने वाले दूल्हे की गोद में आकर बैठ जाती है, वहीं फोटोग्राफर अपना काम जारी रखता है, जिससे ये अद्भुत पल कैमरे में कैद हो जाता है। देखें वायरल वीडियो...

 

 

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को जमीन पर पटककर सिर पर मारी ताबड़तोड़ लात, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें