इतना लालची डॉग आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, लोगों ने कहा- ये तो आज के नेताओं की तरह है

Published : Jun 20, 2023, 07:58 PM ISTUpdated : Jun 20, 2023, 08:02 PM IST
most clever dog just like politicians

सार

ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के पेज से एक बेहद लालची और चालाक डॉग का वीडियो शेयर किया गया है, जिसे आप देखते रह जाएंगे।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर आए दिन डॉग्स के मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं पर आपने ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा। ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के पेज से एक बेहद लालची और चालाक डॉग का वीडियो शेयर किया गया है, जिसे आप देखते रह जाएंगे। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आज के नेता इसी तरह रईस बनते हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में कई डॉग्स के बीच एक साइबेरियन हस्की डॉग की हरकतों को दिखाया जाता है जो पानी से लेकर खाने तक में हर किसी का हिस्सा मारता नजर आता है। देखें वायरल वीडियो…

 

 

इस वीडियो को अबतक 66 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर
कर्मचारी ने भेजा रोमांटिक छुट्टी का ईमेल, बॉस ने दिया उतना ही जोरदार जवाब-पढ़ें...