भारत का नया संसद भवन बनाने में लगे 1200 करोड़ रु पर ये है दुनिया का सबसे महंगा और सबसे बड़ा संसद भवन

पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन को बनाने में लगभग 1200 करोड़ का खर्च आया है पर आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा संसद भवन है जिसे बनाने में 4 बिलियन यूरो (लगभग 3 लाख 55 हजार करोड़ रु) लगे थे।

Piyush Singh Rajput | Published : May 28, 2023 5:10 AM IST / Updated: May 28 2023, 10:44 AM IST

15

ये संसद भवन है बुचारेस्ट स्थित पैलेस ऑफ द पार्लियामेंट, चैंबर्स ऑफ डेप्यूटीज (Palace of Parliament - Chamber of Deputies, Bucharest) भी कहा जाता है।  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक ये दुनिया की सबसे बड़ी प्रशासनिक बिल्डिंग है।

25

इस महलनुमा संसद का निर्माण 1984 में शुरू होकर 1997 में पूरा हुआ था। इसे बनाने में उस वक्त 4 बिलियन यूरो (लगभग 3 लाख 55 हजार करोड़ रु) का खर्च आया था।

35

रोमानिया के इस संसद भवन को सबसे बड़ा होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे भारी संसद भवन भी कहा जाता है। यह इतना भारी है कि हर साल कुछ सेंटीमीटर धंसता है।

45

इस विशाल और खूबसूरत इमारत को बनाने में एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने लगातार काम किया था। इसके बनाने में 10 लाख क्यबूिक मीटर मार्बल, 5.5 लाख टन सीमेंट,  7 लाख टन स्टील, 9 लाख क्यूब मीटर लकड़ी,  3500 टन क्रिस्टल और 2 लाख टन ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।

55

इस संसद भवन का अनुमानित वजन 4.1 मिलियन टन है। इसका बिजली का बिल हर महीने औसतन 4.5 करोड़ रु आता है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos