दुनिया के सबसे अनोखे कपल्स की बात हो और इनका नाम न आए ये कैसे हो सकता है। वर्ने ट्रॉयर और जेनेवीव गैलन (Verne Troyer and Genevieve Gallen) की जोड़ी भी 2002 में काफी चर्चित रही। 2 फीट 8 इंच के एक्टर वर्ने ट्रॉयर मॉडल जेनेवीव गैलन को डेट कर रहे थे। दोनों ने 2004 में शादी थी की थी जो 24 घंटे बाद टूट गई थी।