सिर्फ 5 मिनट में एक लाख रु. कमा लेती हैं मां-बेटी की ये जोड़ी, लॉकडाउन में शुरू किया था यह काम

Published : Jun 21, 2022, 11:17 AM IST
सिर्फ 5 मिनट में एक लाख रु. कमा लेती हैं मां-बेटी की ये जोड़ी, लॉकडाउन में शुरू किया था यह काम

सार

मां और बेटी की जोड़ी ऐसा कंटेट पोस्ट करती है कि उन्हें एक मिनट के 9 हजार रुपए और कई बार तो पांच मिनट के एक लाख रुपए तक मिल जाते हैं। वैसे आपको बता दें कि यह जोड़ी ब्रिटेन में रहती है। 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान बहुत से लोगों के काम-धंधे चौपट हो गए। एक तरफ लोगों को अपनी जान बचानी थी और दूसरी तरफ अपनी जॉब। बहुत से लोगों ने इस संकट का सामना किया। हालांकि, यह क्षण आपदा में अवसर के समान भी साबित हुआ। बहुत से लोगों को मनमाफिक काम करने का अवसर मिला, तो कुछ को मजबूरी में ही सही मगर जीने के लिए अलग रास्ता तलाशना पड़ा। 

इस बीच लॉकडाउन में एक मां-बेटी ने ऑनलाइन कंटेट पोस्ट करना शुरू किया। वे जो ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करतीं, इसके बदले उन्हें प्रतिमिनट करीब 9 हजार रुपए तक मिलने लगे। ये मां और बेटी ब्रिटेन की रहने वाली हैं और ऑनलीफैन्स (Onlyfans) नाम की एडल्ट वेबसाइट पर कंटेट पोस्ट करती हैं। इस मां और बेटी का कहना है कि उनके वीडियो सेक्सुअल नहीं होते। 

लोगों की डिमांड रहती हैं कि एक दिन में दस या इससे अधिक वीडियो पोस्ट हो 
मां का नाम है जेमा गिलसेनन और उनकी उम्र हैं 39 साल। वहीं बेटी की उम्र है 20 साल और उसका नाम है एली। Onlyfans पर वे मैकेंजी ब्लू और प्रिंसेस लेवी के नाम से वीडियो कंटेट पोस्ट करती हैं। दोनों का कहना है कि कई बार वीडियो अच्छे होते हैं, तो लोग एक दिन में दस-दस वीडियो पोस्ट करने की डिमांड करते हैं। एक मिनट के करीब 9 हजार मिलते हैं, मगर कई बार किसी वीडियो में कमाई अच्छी होती है और इसमें पांच मिनट का वीडियो एक लाख रुपए तक दे जाता है। 

हम कुछ गलत नहीं कर रहे, जिससे लोगों से निगाह छिपानी पड़े
इन दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि हमने लॉकडाउन में मजबूरी में काम शुरू किया, मगर हमारा काम ऐसा नहीं है, जिससे कि हमें शर्मिंदा होना पड़े। हमें घर चलाने के लिए कुछ न कुछ करना ही था। अब किसी को यह खराब लगता है तो हमें इसकी कोई परवाह नहीं है। दोनों की दलील है कि वे ऐसा कुछ गलत नहीं कर रहीं, जिससे लोगों से निगाह छिपानी पड़े। उन्होंने कहा कि हम लोगों को रोजगार भी देते हैं। हमने बाकायदा एक ग्रुप बनाया है, जो वीडियो प्रोड्यूस करता है। शूट करता है। एडिट करता है और पोस्ट करता है। हम सभी को इस काम से इतनी कमाई हो जाती है कि कोई और काम करने की जरूरत नहीं होती। हम इस काम से खुश हैं।  

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी ब्यूटी पॉर्लर गईं, महंगे ट्रीटमेंट हुए, बिल बना 50 हजार, पैसे देने से पहले जो हुआ किसी ने सोचा नही था 

पिता का बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से संबंध, बेटा विदेश में तो दोनों उसके बेड पर सो रहे, लड़की बाप संग ज्यादा खुश 

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो