ड्यूटी सिखाने वाला पुलिसकर्मी: सुबह मां का अंतिम संस्कार किया, शाम को 2100 लोगों की जान बचाई

केंद्रपाड़ा के एसपी मदकर संदीप ने कहा, बेहरा ने कुछ दिन पहले अपनी मां के निधन के बावजूद अपना कर्तव्य निभाया और दूसरों की मदद की। उनकी प्रतिबद्धता और बलिदान को सलाम।

भुवनेश्वर. ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले का एक पुलिसकर्मी अपनी 85 वर्षीय मां का अंतिम संस्कार करने वापस ड्यूटी पर आ गया और बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद में जुट गया। पुलिसकर्मी का काम कलंदी बेहरा है वे मार्शघई में तैनात हैं। यह उस वक्त भी इसी थाने पर तैनात थे, जब ओडिशा में साल 2019 फानी और 2020 में  चक्रवात अम्फान आया था। तब उन्होंने तूफान से हुए नुकसान को देखा था। चक्रवात यास पर भी कलंदी बेहरा लोगों की मदद कर रहे हैं। 

दिल का दौरा पड़ने से मां का निधन
बेहरा की मां का पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद जाजपुर में अपने पैतृक गांव बिंझारपुर में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया, फिर उसी शाम काम पर वापस जाने के लिए मार्शाघई लौट आए। 

Latest Videos

बेहरा ने बताया, ऐसी आशंका थी कि चक्रवात यास की वजह से पांच पंचायतों के निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। ये इलाके तेरागांव, गडारामिता, पाटलिपंका, अमीपाल और तिखीरी थे। बाढ़ से पहले ही उन्हें दूसरी जगहों पर लेना जाना बहुत जरूरी था। 

 

 

यास की वजह से भारी नुकसान हुआ
बेहरा ने कहा, यास के कारण पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे टूट गए। मैंने निचले इलाके में रहने वालों की मदद की। मां का अंतिम संस्कार करने के बाद लोगों की मदद में जुट गया। 

2100 लोगों को बाढ़ से बचाया गया
बेहरा ने अन्य पुलिस अधिकारियों की मदद से  निचले इलाकों में रहने वाले कम से कम 2,100 लोगों की मदद की। उन्हें दूसरी जगहों पर पहुंचाया। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
नदी में ट्रैफिक कंट्रोल? महाकुंभ 2025 में दिखेगी अनोखी पहल । Prayagraj Mahakumbh 2025 Video
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor