Ex एम्प्लाई के हाथ क्या लगा जो पुरानी कंपनी को कर रहा ब्लैकमेल, कहा- बहुत परेशान किया, 48 लाख रु दो नहीं तो..

आरोपी की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है। उसने कंपनी के अधिकारियों को भेजे मैसेज में कहा कि कंपनी में नौकरी के दौरान उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, जिसकी वजह से वह पैसों की मांग कर रहा है।

मुंबई. एक कंपनी ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उसके एक्स एम्प्लाई ने उनका सेंसेटिव डाटा चुरा लिया है और अब 48.52 लाख रुपए की जबरन वसूली के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी ने धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो पूरा डाटा ईडी को दे देगा।

आरोपी ने कहा- कंपनी ने मानसिक प्रताड़ित किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का नाम रबरवाला हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है, जो एक कंन्ट्रक्शन कंपनी है। कंपनी की तरफ से मंगलवार को अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

Latest Videos

आरोपी की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है। उसने कंपनी के अधिकारियों को भेजे मैसेज में कहा कि कंपनी में नौकरी के दौरान उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, जिसकी वजह से वह पैसों की मांग कर रहा है। कंपनी के एचआर की शिकायत के बाद अब अंकित गोयल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

कंपनी ने अपने पक्ष में क्या कहा?
कंपनी ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने जुलाई 2019 में कंपनी में काम किया और अक्टूबर 2020 में बिना बाहर निकलने की औपचारिकताएं पूरी किए काम छोड़ चला गया। 

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने कंपनी को यह कहते हुए मैसेज भेजा है कि उसके पास कंपनी का सेंसेटिव डाटा है। अगर कंपनी ने उसका फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट नहीं किया और रिलीविंग लेटर नहीं दिया तो वो पूरा डाटा दूसरी एजेंसियों को शेयर कर देगा। 

कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप 
आरोपी अंकित गोयल ने मैसेज में दावा किया कि उनके पास मौजूद डाटा से साबित हो सकता है कि कंपनी ने 20 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की। हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि आरोपी को रिलीविंग लेटर दिया जा चुका है। इसके बाद भी उसने मानसिक उत्पीड़न के लिए दो बिटकॉइन में 48.52 लाख रुपए की मांग की है। पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर कमर्चारी द्वारा चोरी, जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर लिया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी