Viral Video : 'कैटल क्लास' में बदली AC Local Train, ऐसे ठूंस-ठूंसकर भरे पैंसेजर

Published : Aug 10, 2024, 05:51 PM ISTUpdated : Aug 10, 2024, 06:24 PM IST
AC Local Train

सार

मुंबई की लोकल ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ आम बात है, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मेट्रो के दरवाजे भीड़ के कारण बंद नहीं हो पा रहे हैं ।  वीडियो में रेलवे कर्मचारियों को दरवाजे बंद करने के लिए मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है।

वायरल न्यूज, mumbai local train ac coach crowd door viral video : लोकल ट्रेन नेटवर्क को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर रूट पर 5 से 10 मिनट में एक ट्रेन गुजरने के बावजूद इसमें भीड़ कम हो नहीं होती। पीक टाइम यानि ऑफिस के लगने और छूटने पर तो हालात बेकाबू हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक हालिया वीडियो में यात्रियों से लबालब एक एसी लोकल ट्रेन में भीढ़ की वजह से दरवाजे ही बंद नहीं हो पाए। रेलवे कर्मचारियों ने दबा-दबाकर पैंसेजर्स को अंदर किया, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ।

मेट्रो का वायरल हो रहा ये वीडियो

मुंबई लोकल ट्रेन में भीड़भाड़ की तस्वीरें अक्सर वायरल हो जाती हैं। लेकिन मेट्रो के दरवाजे लगने में इतनी कवायद करनी पड़े ऐसा कम ही होता है। अब इन हालातों का एक वीडियो जमकर वायरल रहा है। 

 



 पीक आवर्स में बेकाबू हो जाती है भीड़

मुंबई लोकल ट्रेन में भीड़भाड़ की तस्वीरें अक्सर वायरल हो जाती हैं। पीक आवर्स के दौरान अक्सर मेट्रो में भीड़ बढ़ जाती है। पैसेंजर हर हाल में ट्रेन में चढना चाहते हैं। लेकिन मेट्रो के दरवाजे लगने में इतनी कवायद करनी पड़े ऐसा कम ही होता है। मुंबई की सड़कों के ट्रैफिक से बचने के लिए लोग लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए आते हैं। लेकिन यहां भी हालात कुछ बेहतर नजर नहीं आते हैं।

नॉन एसी वाले पैंसेजर बढ़ाते हैं भीड़

मुंबई न्यूज़ हैंडल द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो इस क्लिप को 92,000 से अधिक बार देखा गया है। इसपर यूजर ने अपना दर्द भी बयां किया है। उसने कैप्शन दिया, "मुंबई में मीरा रोड पर एसी लोकल ट्रेन को 'कैटल क्लास' में बदलते हुए देखें।" एक दूसरे यूजर ने लिखा: इनमें से ज्यादातर ने एसी ट्रेन की टिकट भी नहीं ली होगी। पीक आवर्स तो छोड़िए हर समय यही हाल होते हैं। यहा कभी कोई टीसी नजर नहीं आता। भाई मैं तो वीकएंड पर प्रायवेट व्हीकल से जर्नी करना पसंद करता हूं। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेन्ट किया, मुंबई में स्थित बड़े ऑफिस को डिसेंट्रलाईज करने की जरुरत है, तभी मुंबई की भीड़ कम होगी। कंपनियों और सरकारी दफ्तरों को भी मुंबई से दूर किया जाना चाहिए । 

Viral Video : डांस का दीवाना ऊंट, म्यूजिक बजते ही शुरु कर देता है Hip Hop

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली