आदमी है या रबर की दुकान, हैरतअंगेज डांस देख सन्न रह गए लोग, वीडियो वायरल

Published : Sep 05, 2024, 10:12 AM ISTUpdated : Sep 05, 2024, 10:54 AM IST
mumbai local train

सार

मुंबई लोकल ट्रेन में एक शख्स का अद्भुत डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने शरीर को रबर की तरह मोड़ते हुए डांस कर रहा है। यह देखकर दूसरे यात्री भी हैरान रह जाते हैं।

वायरल न्यूज, mumbai local train man dancing like rubber in viral video । दिल्ली मेट्रो के बाद अब मुंबई लोकल ट्रेन में भी जमकर रील बनाई जा रही हैं। यूं तो इसमें खड़े होने की जगह मिलना भी मुश्किल होता है, लेकिन यदि लोकल खाली है तो लोग जोर आजमाइश कर लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स इस तरह डांस कर रहा है जैसे रबर का बना हो। वो अपने सिर, हाथ, पैर को 90 डिग्री में घुमा देता है। इसका मतलब है कि सामने के चेहरे को घुमा कर पूरी पीठ की तरफ ले जाता है। ऐसा ही वह हाथों के साथ भी करता है। एक बॉलीवुड सॉन्ग डांस परफॉरमेंस के दौरान उसका ये करतब देखकर बाकि पैसेंजर भी हैरान रह जाते हैं।
मुंबई लोकल ट्रेन से डांस वीडियो हुआ वायरल

@Gulzar_sahab एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई लोकल ट्रेन में एक साधारम सा शख्स अचानक से सीटों के बीच के स्पेस में आ जाता है, वो यहां मौजूद पैसेंजर को अपनी डांसिंग स्किल दिखाना चाहता है। इस दौरान बैकग्राउंड में गाना प्ले कर दिया है, बॉलीवुड सॉन्ग, सर से जो सरकी वो धीरे-धीरे, पागल हुआ रे मैं धीरे-धीरे...पर डांस मूव्स दिखाना शुरु कर देता है। इसके बाद तो वो अपनी मुंडी ( सिर) को पूरा घुमाकर पीठ की तरफ ले आता है, इस दौरान उसका चेस्ट भी मूव करके पीछे की की तरफ आ जाता है, हालांकि पैरों की पोजीशन नहीं बदलती है। उसका ये करतब देखकर लोग भौचक्के रह जाते हैं। ये युवक यही नहीं रुकता, वो अपने हाथों को भी पूरा मोड़ देता है, वायरल क्लिप में इसके करतब देखकर कोई भी दंग हो जाएगा।

आदमी है रबर की दुकान

जिंदगी गुलजार है, नाम के अकाउंट पर शेयर की गई इस क्लिप को कैप्शन दिया गया- भाई तू आदमी है या रोबोट..वहीं कई नेटीजन्स ने इसपर जोरदार कॉमेन्ट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, कौन सी मिट्टी से बना है ये..दूसरे ने कहा- दादा, ये आदमी तो बिल्कुल ही नहीं लग रहा । अजय जांगिड़ नाम के शख्स ने कॉमेन्ट किया-

अरे यार ये क्या है? गजब का टैलेंट है बंदे में। एक नेटीजन्स ने कहा रबर का पुतला है क्या बे।

 


ये भी पढ़ें- 

बिना कान वाले सांप कैसे सुन पाते हैं? पढ़ें सांपों के बारे में रोचक फैक्ट

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
Rapido Viral Video: रात 10 बजे गूगल मैप्स फेल, डर में फंसी टूरिस्ट, भरोसे की सवारी बनी रैपिडो राइडर