फिजिकल रिलेशन के बीच ऐसी भड़की ये महिला, चाकू उठाकर अनजान पार्टनर पर टूट पड़ी, Shocking Murder

Published : Aug 25, 2022, 01:10 PM ISTUpdated : Aug 25, 2022, 02:25 PM IST
फिजिकल रिलेशन के बीच ऐसी भड़की ये महिला, चाकू उठाकर अनजान पार्टनर पर टूट पड़ी, Shocking Murder

सार

अमेरिकी राज्य टेनेसी की कैपिटल नैशविले सिटी का यह दिल दहलाने वाला क्राइम लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। हुआ यूं था कि इस लेडी ने सेक्स के दौरान अचानक अपने पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल, यह पुलिस की हिरासत में है और जांच जारी है। 

वर्ल्ड न्यूज. आमतौर पर दुनिया में रेप एंड मर्डर(rape and murder) के काफी मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन ऐसे अपराध बहुत कम सुनने का मिलते हैं। अमेरिकी राज्य टेनेसी की कैपिटल नैशविले सिटी(Nashville, Tennessee) का यह दिल दहलाने वाला क्राइम लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। हुआ यूं था कि इस लेडी ने सेक्स के दौरान अचानक अपने पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल, यह पुलिस की हिरासत में है और जांच जारी है। आरोपी लेडी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि सेक्स के बीच उसे आखिर किस बात पर इतना गुस्सा आया था।

सेक्स पार्टनर ढूंढ रहा था मृतक
पहले बता दें कि हाल में यह चौंकाने वाला क्राइम सामने आया था। पुलिस को पिछले दिनों तड़के मर्फ्रीसबोरो पाइक नामक एक स्टोर के होमटाउन स्टूडियोज मोटल के एक कमरे से 44 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली थी। उस पर चाकू के कई वार थे। जांच के बाद नैशविले मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने 32 वर्षीय क्रिस्टीना वॉकर( Christina Walker) को अरेस्ट किया था। पुलिस को दिए बयान में एक लेडी गवाह(female witness) ने बताया कि मृतक मोटल के कमरे से निकलकर बाहर घूम रहा था। इसी दौरान मृतक ने उससे(लेडी गवाह) और वॉकर को सेक्स का ऑफर दिया। लेडी गवाह ने कहा कि उसने यह ऑफर ठुकर दिया, लेकिन वॉकर राजी हो गई।

एफिडेविट में विटनेस ने बताई ये बात
पुलिस को दिए हलफनामे( affidavit ) में विटनेस ने बताया कि संभोग(during intercourse) के दौरान वॉकर को किसी बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने चाकू पकड़ लिया और पीड़ित पर दनादन वार कर दिए। विटनेस उस समय वहीं मौजूद थी। उसने वॉकर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वॉकर ने उस पर भी चाकू घुमा दिया। इससे वो डरकर कमरे से भाग गई। एक अन्य गवाह ने वॉकर को भागते हुए देखा था। उसने कहा कि छुरा घोंपने के बाद उसके चेहरे पर राक्षसी भाव(demonic look) दिख रहे थे। वहां मौजूद कई लोगों ने  वॉकर को संदिग्ध के रूप में पहचाना था। पुलिस ने घटना वाली रात ही वॉकर को ढूंढ़ निकाला था। मृतक राज्य के बाहर से यहां आया था। वॉकर ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि उसे किस बात पर गुस्सा आया था।

अमेरिका में बढ़ रहे यौन हिंसा के इस तरह मामले
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Disease Control and Prevention-CDC) के अनुसार, 5 में से एक महिला और 7 में से 1 पुरुष ने सेक्स के दौरान जानलेवा शारीरिक हिंसा(severe physical violence) का अनुभव किया है। यूएस अपराध के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 5 में से एक हत्याकांड में अंतरंग साथी को दूसरे द्वार मार दिया जाता है। माना जा रहा है कि ऐसे लोग डिप्रेशन और पोस्टट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) यानी एक सीरियस मेंटल कंडीशन के लक्षणों से पीड़ित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें
लोगों ने जिसे लड़की की लाश समझकर पुलिस को बुला लिया, वो निकली कीमती सेक्स डॉल, Shocking News
मां की आंखों के सामने Caravan में लगी आग में दम घुटने से मर गई बेटी, अब पुलिस ने किया शॉक्ड

 

PREV

Recommended Stories

सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें
भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया