फिजिकल रिलेशन के बीच ऐसी भड़की ये महिला, चाकू उठाकर अनजान पार्टनर पर टूट पड़ी, Shocking Murder

अमेरिकी राज्य टेनेसी की कैपिटल नैशविले सिटी का यह दिल दहलाने वाला क्राइम लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। हुआ यूं था कि इस लेडी ने सेक्स के दौरान अचानक अपने पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल, यह पुलिस की हिरासत में है और जांच जारी है। 

वर्ल्ड न्यूज. आमतौर पर दुनिया में रेप एंड मर्डर(rape and murder) के काफी मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन ऐसे अपराध बहुत कम सुनने का मिलते हैं। अमेरिकी राज्य टेनेसी की कैपिटल नैशविले सिटी(Nashville, Tennessee) का यह दिल दहलाने वाला क्राइम लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। हुआ यूं था कि इस लेडी ने सेक्स के दौरान अचानक अपने पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल, यह पुलिस की हिरासत में है और जांच जारी है। आरोपी लेडी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि सेक्स के बीच उसे आखिर किस बात पर इतना गुस्सा आया था।

सेक्स पार्टनर ढूंढ रहा था मृतक
पहले बता दें कि हाल में यह चौंकाने वाला क्राइम सामने आया था। पुलिस को पिछले दिनों तड़के मर्फ्रीसबोरो पाइक नामक एक स्टोर के होमटाउन स्टूडियोज मोटल के एक कमरे से 44 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली थी। उस पर चाकू के कई वार थे। जांच के बाद नैशविले मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने 32 वर्षीय क्रिस्टीना वॉकर( Christina Walker) को अरेस्ट किया था। पुलिस को दिए बयान में एक लेडी गवाह(female witness) ने बताया कि मृतक मोटल के कमरे से निकलकर बाहर घूम रहा था। इसी दौरान मृतक ने उससे(लेडी गवाह) और वॉकर को सेक्स का ऑफर दिया। लेडी गवाह ने कहा कि उसने यह ऑफर ठुकर दिया, लेकिन वॉकर राजी हो गई।

Latest Videos

एफिडेविट में विटनेस ने बताई ये बात
पुलिस को दिए हलफनामे( affidavit ) में विटनेस ने बताया कि संभोग(during intercourse) के दौरान वॉकर को किसी बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने चाकू पकड़ लिया और पीड़ित पर दनादन वार कर दिए। विटनेस उस समय वहीं मौजूद थी। उसने वॉकर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वॉकर ने उस पर भी चाकू घुमा दिया। इससे वो डरकर कमरे से भाग गई। एक अन्य गवाह ने वॉकर को भागते हुए देखा था। उसने कहा कि छुरा घोंपने के बाद उसके चेहरे पर राक्षसी भाव(demonic look) दिख रहे थे। वहां मौजूद कई लोगों ने  वॉकर को संदिग्ध के रूप में पहचाना था। पुलिस ने घटना वाली रात ही वॉकर को ढूंढ़ निकाला था। मृतक राज्य के बाहर से यहां आया था। वॉकर ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि उसे किस बात पर गुस्सा आया था।

अमेरिका में बढ़ रहे यौन हिंसा के इस तरह मामले
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Disease Control and Prevention-CDC) के अनुसार, 5 में से एक महिला और 7 में से 1 पुरुष ने सेक्स के दौरान जानलेवा शारीरिक हिंसा(severe physical violence) का अनुभव किया है। यूएस अपराध के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 5 में से एक हत्याकांड में अंतरंग साथी को दूसरे द्वार मार दिया जाता है। माना जा रहा है कि ऐसे लोग डिप्रेशन और पोस्टट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) यानी एक सीरियस मेंटल कंडीशन के लक्षणों से पीड़ित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें
लोगों ने जिसे लड़की की लाश समझकर पुलिस को बुला लिया, वो निकली कीमती सेक्स डॉल, Shocking News
मां की आंखों के सामने Caravan में लगी आग में दम घुटने से मर गई बेटी, अब पुलिस ने किया शॉक्ड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi