पिता ने अपनी ही 20 साल की बेटी से बनाया संबंध, शादी भी कर ली, भड़की पत्नी ने सिखाया न भूलने वाला सबक

Nebraska में एक पिता पर आरोप लगा है कि उसने अपनी बेटी से संबंध बनाया। कोर्ट में इसके खिलाफ सबूत भी पेश किए गए। 

न्यूयॉर्क. नेब्रास्का (Nebraska) में एक पिता को अपनी ही 20 साल की बेटी से शादी करने और संबंध बनाने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई। नेब्रास्का में रहने वाले ट्रैविस फील्डग्रोव (Travis Fieldgrove) पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी बेटी सामंथा केर्शनर (Samantha Kershner) को बचपन में छोड़ दिया था। लेकिन जब वह बड़ी हुई। तब 17 साल बाद उसकी जिंदगी में वापस आ गया। उससे प्यार करने और संबंध बनाने का आरोप लगा। हालांकि इसमें बेटी की भी रजामंदी थी। इनके संबंध पर ट्रैविस फील्डग्रोव की एक्स ने सवाल उठाए और मामला कोर्ट तक पहुंचा।  

2000 में बेटी को छोड़ दिया था
डेली स्टार की रिपोर्ट (Daily Star Reported) के मुताबिक,  केर्शनर 20 साल की थीं, जब पिता और बेटी के बीच रिश्ते की शुरुआत हुई। 2000 में जब केर्शनर का जन्म हुआ, तो उनके पिता एक नए साथी के साथ एक नया जीवन शुरू करने के लिए चले गए। लेकिन जब केर्शनर 17 साल की हुई तो वह आपस आ गए। तीन साल बाद उन्होंने एक दूसरे के साथ यौन संबंध (Sexual Relationship) बनाना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, सामंथा में अपने पिता के साथ संबंध बनाने का बीज उसकी सौतेली बहन के साथ ईष्या रखने की वजह से पनपी है। पहले तो इस जोड़ी ने इनकार किया कि उन्होंने संबंध बनाया। लेकिन जब दोनों का डीएनए टेस्ट हुआ तो पता चला कि वे दोनों बाप- बेटी हैं। 

Latest Videos

फेसबुक पर भी संबंधों का जिक्र किया था
द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केर्शनर ने अपनी कजिन से शर्त लगाया था कि वह अपने पिता से संबंध बनाएगी। कोर्ट में इसके सबूत (Court Documents) भी पेश किए गए। आखिर में जब सारे सबूत ट्रैविस के खिलाफ पाए गए तो कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई गई। ट्रैविस को 2 साल और सामंथा को 22 दिन जेल की सजा सुनाई गई। पिता और बेटी के संबंधों को लेकर ट्रैविस की एक्स ने सवाल उठाए और कोर्ट तक ले गई। शुरुआत में पुलिस ने पड़ताल की तो पिता और बेटी का फेसबुक चेक किया। वहां दोनों ने अपने संबंधों को लेकर कई पोस्ट किए थे।  

रिहाई के बाद भी संपर्क न करने का आदेश
कोर्ट ने सजा सुनाने के दौरान कहा कि रिहाई के बाद भी दोनों एक दूसरे से संपर्क नहीं कर सकते हैं। हालांकि सजा से पहले ट्रैविस ने नवंबर में एक पोस्ट लिखा था, गुडमॉर्निंग। जीवन बहुत छोटा है। मैं अपना जीवन बर्बाद करते-करते थक गया हूं। पिता और बेटी के इस रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी आलोचना की। लोगों ने यही सवाल किया कि आखिर एक पिता अपनी बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। 

ये भी पढ़ें

बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

मैं लड़की हूं या लड़का...इसी कन्फ्यूजन से परेशान होकर 11 साल की लड़की ने दे दी जान, नोट में शॉकिंग खुलासा

Disabled Client के साथ संबंध बनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो Sex Worker ने पूरी दुनिया को बताई वो कहानी

इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna