बाढ़ में क्रेश हुआ Helicopter, ग्रामीणों ने दिखाई दिलेरी,देखें Viral Video

Published : Oct 05, 2024, 02:30 PM ISTUpdated : Oct 05, 2024, 02:58 PM IST
bihar flood

सार

बिहार में बाढ़ के बीच एक वायरल वीडियो में वायुसेना का हेलिकॉप्टर जलमग्न दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रामीणों ने बहादुरी से जवानों को सुरक्षित बचा लिया।

वायरल न्यूज, bihar flood army rescue viral video । नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार में बाढ़ के हालात है। सेना की तरफ से लोगों को हर मदद पहुंचाई जा रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि खराब मौसम की वजह बचाव दल को तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक गांव जिसमें चारों तरफ पानी भरा हुआ है। एक हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया । वीडियो कहां का है, कब का है, ये इंफॉर्मेशन तो शेयर नहीं की गई है, लेकिन क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। ये वीडियो देखकर आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि राहत पहुंचान वाले दल को कितने विपरीत हालातों का सामना करना पड़ता है। अपनी जान हथेली पर लेकर ये लोगों तक मदद पहुंचाते हैं।

बाढ़ के पानी में गिरा वायुसेना का हैलिकॉप्टर

@gharkekalesh के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रेश होकर जलमग्न है, इस पर तीन पुलिसवाले भी खड़े हुए हैं। जो ये सर्च कर रहे हैं कि चौपर में कोई फंसा तो नहीं है। वहीं इस बीच एक रिपोर्टर जो गल तक पानी में डूबा है, वो बता रहा है कि ये एयरफोर्स का हैलिकॉप्टर है जो क्रेश हो गया है। इसमें वायुसेना के जवान थे। वहीं वो स्थानीय लोगों को थैंक्स कह रहा है जिसने वायुसेना के जवानों को सुरक्षित निकाल लिया । वहीं ये ग्रामीण बता रहा है कि उसे बहुत खुशी है कि उसने जवानों के प्राणों की रक्षा की है, इसमें सभी गांव वालों ने मदद की है। ऐसा फिर कभी मौक मिला तो वे जवानों की रक्षा के लिए अपनी जान लड़ा देंगे।

 

 

जवानों को बचाने ग्रामीणों न लगाई जान की बाजी
बता दें कि बीते दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के समीप इंडियन एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ये चौपरबाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर गया था। टेक्नीकल फाल्ट की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जवानों को सुरक्षित निकाला था। घटना में पायलट समेत चारों जवानों बचाया गया था। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

दुल्हन को बांध दिया खंभे से...इसके पीछे की वजह जान यूजर ने कहा- घटिया मजाक

PREV

Recommended Stories

विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर
कर्मचारी ने भेजा रोमांटिक छुट्टी का ईमेल, बॉस ने दिया उतना ही जोरदार जवाब-पढ़ें...