बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड को लेकर लागू होगी नई ट्रैफिक व्यवस्था, हो सकते हैं ये बदलाव

बेंगलुरु पुलिस ने आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ORRCA) के साथ एक अहम बैठक में इसकी रूप रेखा बनाई है।

Piyush Singh Rajput | Published : Nov 29, 2022 8:10 AM IST / Updated: Nov 29 2022, 01:56 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. बेंगलुरु की व्यस्ततम और दुर्घटना संभावित सड़कों में से एक आउट रिंग रोड (ORR) को लेकर अब नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इस सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव, जाम और लगातार होती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये फैसला लिया जा रहा है। बेंगलुरु पुलिस ने आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ORRCA) के साथ एक अहम बैठक में इसकी रूप रेखा बनाई है।

ORR को लेकर हो सकते हैं बदलाव

बेंगलुरु पुलिस व ORRCA की बैठक में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निम्नलिखित बदलाव किए जा सकते हैं

लगाए जाएंगे 50 ट्रैफिक मार्शल

बैठक में आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ORRCA) ने कहा कि वो यातायात व्यवस्था के लिए 50 ट्रैफिक मार्शल लगाएंगे। ये ट्रैफिक मार्शल ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर गलत पार्किंग रोकने के साथ-साथ यातायात को सुचारु बनाए रखने में मदद करेंगे। इनकी यूनिफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक सिटी एसोसिएशन के ट्रैफिक मार्शल्स की तरह ही होगी। बता दें कि 20 साल पहले शहर के केंद्र से ट्रैफिक को कम करने के लिए इस आउटर रिंग रोड को 20 साल पहले बनाया गया था, जो कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ता है।

यह भी पढ़ें : मंच पर दुल्हन ने लगाए ऐसे ठुमके कि देखने वाले देखते रह गए

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

 

Share this article
click me!