New Year 2023 : प्रकृति के बीच मनाएं नए साल का जश्न, जिंदगी भर याद रखेंगे आप, देखें 5 Travel Destinations

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो कम बजट और बिना झंझट के नए साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं। देखें नए साल के लिए 5 Travel Destinations

Piyush Singh Rajput | Published : Dec 30, 2022 12:26 PM IST / Updated: Dec 30 2022, 05:58 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. नए साल में ज्यादातर लोग पार्टी या एडवेंचर करने के लिए अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट पर जाते हैं। अक्सर लोग गोवा या नॉर्थ की बर्फीली वादियों में जाना पसंद करते हैं, इसी वजह से ऐसी जगहों पर नए साल के वक्त काफी भीड़ हो जाती है। पर अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो कम बजट और बिना झंझट के नए साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं। अगली 5 स्लाइड्स में जानें पांच ऐसे टूरिस्ट स्पॉट्स जहां आप प्रकृति के बीच मना सकते हैं नए साल का जश्न।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क, Bandhavgarh National Park

बांधवगढ़ नेशनल पार्क देश के प्रमुख टाइगर रिजर्व में से एक है। इसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भी कहा जाता है। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में देश ही नहीं दुनियाभर के लोग बाघों का दीदार करने आते हैं। नए साल के मौके पर यहां टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने के साथ-साथ आप प्रकृति के बीच बने एक से एक लग्जीरियस रिसॉर्ट में नए साल का आगाज कर सकते हैं। आप चाहें तो बांधवगढ़ के कोर जोन या बफर जोन की सफारी ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। यहां 2 हजार रु से लेकर 50 हजार रु तक के टेरिफ में हर तरह के होटल व रिसॉर्ट उपलब्ध हैं।

वायनाड, केरला (Waynad, Kerla)

कपल्स के लिए केरला का वायनाड काफी रोमांटिक डेस्टिनेशन है। अगर आप यहां नए साल का जश्न मनाने आ रहे हैं तो ये और भी खास हो जाएग। दरअसल, नवंबर के बाद से टूरिस्ट्स के लिए यहां पीक सीजन होता है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है आप यहां वायनाड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, टी-गार्डन्स, मीनमुट्टी वॉटरफॉल्स, बाणासुर सागर डैम, कुरुवाद्वीप आयलैंड घूम सकते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से यहां के स्पॉट्स चुन सकते हैं।

पचमढ़ी, मध्यप्रदेश (Pachmadhi, MP)

अगर आपको हिल स्टेशन पसंद हैं और नया साल किसी हिल स्टेशन पर मनाना चाहते हैं, तो कम बजट में आप पचमढ़ी जा सकते हैं। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में स्थित पचमढ़ी दशकों से पर्यटकों की पसंद रहा है। दिसंबर में यहां की खूबसूरत वादियां और भी मनमोहक हो जाती हैं। यहां आप कई टूरिस्ट स्पॉट्स घूम सकते हैं जैसे धूपगढ़, जटा शंकर महादेव, बी-फॉल्स, बड़ा महादेव, हांडी-खो, ईको ट्रेल आदि। अक्सर लोग यहां परिवार के साथ जाना पसंद करते हैं।

कान्हा टाइगर रिजर्व, (Kanha Tiger Reserve)

वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है। कान्हा टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश के मंडला जिले से लेकर बालाघाट जिले तक फैला हुआ है। यहां के बाघ पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र रहे हैं। इसके अलावा इस टाइगर रिजर्व में सैंकड़ों ऐसे वन्य जीव व पक्षियों की भरमार है जो, शायद आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे। कान्हा के अद्भुत जंगलों के बीच आप नए साल का जश्न अनोखे अंदाज में मना सकते हैं। टाइगर सफारी के बाद आप अपने होटल या रिसॉर्ट में नए साल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी भाग ले सकते हैं।

रणथंबोर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) 

रणथंबोर नेशनल पार्क भी भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व्स में से एक है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और बाघों के दीदार का शौक रखते हैं तो नए साल में यहां की टाइगर सफारी का भी मजा ले सकते हैं। रणथंबोर नेशनल पार्क जयपुर से 130 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यहां 1 हजार रु के टेरिफ से होटल रूम्स की शुरुआत हो जाती है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें

Share this article
click me!