भूलकर भी ना करें दूल्हा- दुल्हन ये काम, एक चूक और चली जाती जान

Published : Sep 24, 2024, 08:47 PM ISTUpdated : Sep 24, 2024, 09:31 PM IST
newlywed couple

सार

शादियों में  इवेंट कंपनियां दूल्हा- दुल्हन से कुछ ऐसे काम  करवाने लगे हैं, जो बेहद खतरनाक होते हैं। ऐसी ही एक घटना में  स्टेज पर स्पार्कलर गन जला रहे ऐसे एक जोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया ।         

वायरल न्यूज,newlywed couple narrowly escapes sparkler gun accident । शादियो में कुछ नया करने की सनक कभी-कभी भारी भी पड़ सकती है। मौजूदा दौर इवेंट कंपनियां दूल्हा - दुल्हन को एक टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं। ऐसी कंपनियां मोटी रकम लेकर शादी या दूसरे इवेंट आयोजित करती हैं, फिर लोगों का अट्रेक्शन पाने के लिए इसमें कुछ ऐसे टेविस्ट जोड़ देते हैं, जो एक्सीडेंट का कारण बनते हैं।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई लोगों की चिंता

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा स्पार्कलर बंदूक से एक बड़ी एक्सीडेंट से बाल-बाल बच गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ। वहीं इसके जरिए लोगों ने अपने करीबियों को अवेयर करने की भी कोशिश की है। वहीं ऐसे किसी हंसी-खुशी के मौके के लिए खतरनाक चीजों के इस्तेमाल के खतरों के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं।
 

दूल्हे के हाथ फटी स्पार्कलर पिस्तौल

ritik.editsx इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो पर यूजर ने कैप्शन दिया- Stop This..क्लिप में न्यूली मैरिड कपल वरमाला समारोह के बाद स्टेज पर पोज दे रहा है। दोनों हाथ में चमचमाती पिस्तौल लिए हुए हैं। दोनों इसके साथ जश्न मनाते दिख रहे है। इस दौरान दूल्हे के हाथ में मौजूद स्पार्कलर बंदूक काफी देर तक तक तो चिंगारियां उगलती रहती है, लेकिन अचानक दूल्हे के हाथ का स्पार्कलर बंदूक अचानक फट जाती है। इसके बाद दूल्हा इससे बुरी तरह घायल हो जाता है। वहीं दुल्हन भी इसकी चपेट में आने से बच गई।

 

 

शादी कर रहे हो या दिवाली मना रहे हो

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ritik.editsx अकाउंट से शेयर क्लिप को 23.5 मिलियन व्यूज और 517,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं। एक यूजर ने लिखा, यह कपल अपनी शादी के बजाय दिवाली का जश्न मनाता दिख रहा है। एक दूसरे यूजर ने ऐसा ही एक्सपीरिएंस शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि उसके भाई की शादी के दौरान भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था।

ये भी पढ़ें-

पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने उठाई कैंची,अचानक उठ खड़ी लाश, OT में मची भगदड़

PREV

Recommended Stories

'मैं रेलवे कर्मचारी हूं, जो चाहे कर लो' ट्रेन में इस भाई ने तो गजब कर डाला-WATCH
पिंजरे से बाहर कूदकर भीड़ के बीच आ पहुंचा तेंदुआ, देखते रह गए लोग और फिर...Watch Video