भेड़ियों ने घेरा कपल का केबिन, देखें दंग कर देने वाला वीडियो

Published : Oct 16, 2024, 07:59 PM IST
भेड़ियों ने घेरा कपल का केबिन, देखें दंग कर देने वाला वीडियो

सार

कनाडा में एक कपल के केबिन को भेड़ियों के झुंड ने घेर लिया! न्यू जर्सी से छुट्टियां मनाने गए इस कपल ने इस हैरान कर देने वाले अनुभव को कैमरे में कैद किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई नज़ारे हमें हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह वीडियो Unlimited L's नाम के यूजर ने शेयर किया है। यह वीडियो कनाडा के क्यूबेक का है। इसमें एक कपल के केबिन के चारों ओर भेड़ियों का एक झुंड घूमता दिखाई दे रहा है। कैप्शन में बताया गया है कि यह कपल न्यू जर्सी का रहने वाला है।

34 साल के मिची जूल्स और उनकी 33 साल की पत्नी माया जूल्स फरवरी में मिची का जन्मदिन मनाने के लिए कनाडा के क्यूबेक गए थे। कई लोगों ने उन्हें उस इलाके में भेड़ियों के बारे में चेतावनी दी थी। लेकिन, उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि वे उनके कांच के दरवाजे के बाहर घूमते नजर आएंगे। 

न्यू जर्सी के फोटोग्राफर मिची कहते हैं, "इन जानवरों को देखकर बहुत अच्छा लगा।" उन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पसंद है। मिची कहते हैं कि उन्हें जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक परिवेश में देखना और उनकी तस्वीरें लेना अच्छा लगता है। 

मिची और उनकी पत्नी सात दिन उस केबिन में रहे। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि वे हर दिन भेड़ियों को देखते थे। मिची कहते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें भेड़ियों को इतने करीब से और इतनी बार देखने का मौका मिलेगा। जानवरों से घिरे इलाकों में कांच के दरवाजों वाले आवास अब कई पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध हैं।

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह