सांता के हाथ में भी बंदूक? पुलिस के हत्थे चड़ गया 'सांता और पत्नी'-मजेदार Video Viral

Published : Dec 26, 2025, 09:28 AM IST
सांता के हाथ में भी बंदूक? पुलिस के हत्थे चड़ गया 'सांता और पत्नी'-मजेदार Video Viral

सार

अमेरिका के ओहायो में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर पुलिस ने 'सांता क्लॉज और उनकी पत्नी' को रोका। चेकिंग के दौरान सांता ने बताया कि उनके पास लाइसेंसी बंदूक भी है। यह मजेदार वीडियो वायरल हो गया है।

सांता क्लॉज के बिना क्रिसमस कैसा? बहुत से बच्चे सांता के लाए तोहफों का इंतजार करते हैं। लेकिन, सोचिए अगर पुलिस उसी सांता को रोक ले तो क्या होगा? ऐसी ही एक मजेदार घटना ओहायो में हुई। क्रिसमस की भीड़ के बीच, तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर पुलिस ने सांता क्लॉज और 'मिसेज क्लॉज' को पकड़ लिया। यह घटना अमेरिका के ओहायो की फुल्टन काउंटी में हुई। पुलिस ने सांता क्लॉज के वेश में एक बुजुर्ग शख्स और उनकी पत्नी को पकड़ा था। इसका वीडियो खुद पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो बाद में वायरल हो गया।

रोज की गश्त के दौरान पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रही एक कार को रोका। जब अफसर कार के पास गए और अंदर टॉर्च जलाकर देखा, तो वे हैरान रह गए। कार के अंदर 'सांता क्लॉज और मिसेज क्लॉज' बैठे थे! चेकिंग के दौरान सांता ने बताया कि उनके पास एक लाइसेंसी बंदूक (CCW) है। इस पर पुलिसवाले ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'सांता के पास बंदूक? लगता है जमाना अब उतना अच्छा नहीं रहा।' जवाब में मिसेज क्लॉज ने भी मजाक में कहा, 'यह इलाका अब पहले जैसा नहीं रहा।' सांता ने यह भी बताया कि वे अपनी बेटी के पास जा रहे हैं।

खैर, क्रिसमस का मौका था, इसलिए अफसर ने सांता पर कोई जुर्माना नहीं लगाया। उन्होंने 'आगे से धीरे चलाना' की चेतावनी देकर उन्हें जाने दिया। जाने से पहले, वह सांता के साथ एक सेल्फी लेना भी नहीं भूले। फुल्टन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने खुद इस घटना का बॉडीकैम फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तक वायरल हो चुका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar के गाने पर Rupali Ganguly की मां का वीडियो वायरल, Ranveer Singh बने फैन
Sharvari का शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में फोटोशूट, फैंस बोले-Christmas गिफ्ट