इस बुजुर्ग के बाइक चलाने का अंदाज देखकर आप हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

Published : Feb 04, 2022, 04:11 PM IST
इस बुजुर्ग के बाइक चलाने का अंदाज देखकर आप हो जाएंगे हैरान,  सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

सार

इस क्लिप में देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता-पायजामा और गर्दन में शाल लपेटे एक दादा  मोटर साइकिल की सवारी कर रहे हैं। लेकिन उनका बाइक चलाने का अंदाज बड़ा विचित्र है।

ट्रेंडिंग डेस्क. आपने कई तरह के स्टंट फिल्मों में देखें होंगे लेकिन रियल लाइफ में बाइक पर स्टंट करना खतरनाक हो सकता है। इंटरनेट में इन दिनों एख ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडिो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग मोटर साइकिल पर हैरत अंगेज करतब करता दिखाई दे रहा है। उनका जोश देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया है।  

इस क्लिप में देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता-पायजामा और गर्दन में शाल लपेटे एक दादा  मोटर साइकिल की सवारी कर रहे हैं। लेकिन उनका बाइक चलाने का अंदाज बड़ा विचित्र है, जिसके चलते यह वीडियो वायरल भी हुआ है। दरअसल, वो चलती बाइक का हैंडल छोड़ दोनों हाथों को बल्ले-बल्ले वाले स्टाइल में हवा में उठाए सीट पर बार-बार उठ बैठ रहे हैं। अंत में वह बाइक की सीट पर लेट ही जाते हैं। यह देखकर पब्लिक शॉक्ड है कि भैया इस उम्र में इतना साहस और फुर्ती कैसे?

 

 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर yourenaturegram नाम हैंडल से शेयर किया गया है। अब तक 11 लाख से अधिक लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो भारत का ही है, लेकिन किस हिस्सा का है और क्लिप में नजर आ रहे दद्दा कौन हैं फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है। हालांकि, लोग जहां एक तरफ दद्दा का स्वैग देखकर उनके मुरीद हुए जा रहे हैं, वहीं बहुत से लोगों को उनकी चिंता भी सता रही है कि ऐसे स्टंट करते हुए कहीं कोई दुर्घटना हो गई तो मामला गंभीर हो सकता है।

ऐसे स्टंट को नहीं देते हैं बढ़ावा
इस तरह के खतरनाक वीडियो में हम बढ़ावा नहीं देते हैं। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस तरह के खतरनाक स्टंट के लिए लोग पहले से ही प्रशिक्षित होते हैं। इस तरह के स्टंट करने से बचें। 
 

इसे भी पढ़ें- इस बच्चे की मासूमियत देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल, पटाखों की आवाज से कुत्ते को इस तरह बचाया

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका