अब आपके अलावा कोई नहीं पढ़ सकेगा आपकी वॉट्सएप चैट, आ रहा है चैट लॉक फीचर

Published : Apr 02, 2023, 05:49 PM IST
whatsapp chat lock

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सएप अपने नए फीचर Lock Chat पर तेजी से काम कर रहा है और सबसे पहले ये एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए लाया जा रहा है।

वायरल डेस्क. अगर आप अपनी वॉट्सएप चैट में तांका-झांकी से परेशान हैं और नहीं चाहते कि कोई भी आपकी चैट पढ़ पाए, तो ये खबर आपके लिए हैं। फिलहाल अपनी प्राइवेसी के लिए लोग कई तरह के एप लॉक सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं पर वॉट्सएप आपकी इस समस्या का समाधान करने वाला है। जिससे आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप के अपना चैट सुरक्षित रख सकेंगे।

जल्द आ रहा वॉट्सएप का Lock chat

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सएप अपने नए फीचर Lock Chat पर तेजी से काम कर रहा है और सबसे पहले ये एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए लाया जा रहा है। इस नए फीचर की मदद से आप अपना चैट बिना किसी थर्ड पार्टी के लॉक रख पाएंगे और आपके अलावा इसे कोई और नहीं पढ़ सकेगा।

बढ़ेगी एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा

WABetaInfo के मुताबिक जब भी किसी चैट को इस नए फीचर की मदद से लॉक किया जाएगा तो यह केवल यूजर के फिंगरप्रिंट या पासवर्ड से मिलेगा। जानकारी के मुताबिक वॉट्सएप के में लॉक का इन बिल्ट फीचर होने से एंड्रॉय यूजर्स की सुरक्षा भी बढ़ेगी। दरअसल, वर्तमान में लोग अपनी चैट या अन्य एप को लॉक करने के लिए थर्ड पार्टी एप इस्तेमाल करते हैं जिससे आपका प्राइवेट डाटा लीक होने का खतरा रहता है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video