तेज रफ्तार बोट का उसी तेजी से पीछा करने लगी ये खतरनाक चीज, बोट के कप्तान के रोंगटे खड़े हो गए

Published : Jan 02, 2023, 04:06 PM IST
तेज रफ्तार बोट का उसी तेजी से पीछा करने लगी ये खतरनाक चीज, बोट के कप्तान के रोंगटे खड़े हो गए

सार

बोट के कप्तान को पहले लगता है कि ये कोई मामूली डॅाल्फिन होगी पर बोट के और तेज होने पर दोनों की गलतफहमी दूर हो जाती है।

ट्रेंडिंग डेस्क. समुद्र की लहरों पर स्पीड बोट चलाते हुए कुछ लोगों ने ऐसा खौफनाक मंजर देखा कि उनके रोंगटे खड़े हो गए। स्पीड बाेट पर बैठा दूसरा शख्स लहरों पर तेजी से चलती स्पीड बोट का वीडियो बना रहा होता है तभी पीछे एक भीमकाय शार्क नजर आती है। उसे और बोट के कप्तान को पहले लगता है कि ये कोई मामूली डॅाल्फिन होगी पर बोट के और तेज होने पर दोनों की गलतफहमी दूर हो जाती है। बोट की रफ्तार के साथ-साथ पीछा कर रही उस खतरनाक शार्क की रफ्तार भी तेज हो जाती है। दोनों समझ जाते हैं कि ये किलर शार्क Orcas है। इसके बाद एक नहीं लगभग 4 शार्क बोट के बेहद करीब आकर पानी के बाहर कई जंप लगाती हैं। ये देखकर बोट के कप्तान के होश उड़ जाते हैं।

इस वीडियो को @Oceanographyy नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में नजर आता है कि जैसे चार किलर शार्क उस बोट के पीछे ही पड़ गई हों। वीडियो के आखिरी कुछ सेकंड में खतरनाक शार्क बोट के इतने करीब आ जाती है कि बोट सवार लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होता। देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : स्कूटी से बीच सड़क पर स्टंट मार रहा था युवक, देखें फिर क्या हुआ

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका