
ट्रेंडिंग डेस्क : पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान खान को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। आरोप है कि उनके सिर पर रॉड मारी गई है, उनके जख्मी पैर पर भी अटैक हुआ है।
इमरान खान को घसीटते हुए ले गई सेना
आईजी इस्लामाबाद ने बताया कि इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने एक ट्वीटर कर लिखा है- 'इस्लामाबाद हाईकोर्ट को रेंजरों ने अपने कब्जे में ले लिया है। वकीलों को प्रताड़ित कर रहे हैं। इमरान खान की कार को भी पूरी तरह घेरकर रखा गया है।'
‘इमरान खान रेंजर्स ने पीटा'
पीटीआई के एक नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेंजर्स ने कोर्ट के अंदर इमरान खान का अपहरण किया और उन्हें पीटा भी है। इमरान खान को गिरफ्तार कर रेंजर का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
इमरान खान के सिर पर रॉड से हमला
वहीं, वकील गौहर अली ने बताया कि ‘कोर्ट रूम में इमरान खान बायोमैट्रिक कराने जा रहे थे। तभी रेंजर्स वहां आए और उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए। इमरान खान व्हील चेयर पर थे, उनके पैर और सिर पर भी रॉड से अटैक किया गया है।’
इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर में अफरातफरी
इमरान खान की गिरफ्तारी के दौरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल दिखा। कई लोगों को चोट लगने की भी खबर है। इधर, पूर्व पीएम की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद पुलिस का ट्वीट भी सामना आया है। इस ट्वीट में पुलिस ने बताया कि ‘इमरान खान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्ट मामले में की गई है। हालात सामान्य हैं। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।’
इसे भी पढ़ें
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News