क्या पाकिस्तान ने खुद लॉन्च कर दी Tesla Car ? Viral Video पर लोगों का सवाल

Published : Jan 25, 2025, 11:31 PM IST
pakistan man modifies old car

सार

पाकिस्तान में एक शख्स ने अपनी पुरानी कार को मॉडिफाई करके टेस्ला जैसा बना दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग उड़ा रहे मज़ाक।

वायरल न्यूज, pakistan man modifies old car to look like tesla । पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है। इस देश में लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं। सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, आतंकी जो मर्जी है वो कर रहे हैं। वहीं यहां की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। लोगों की पूरी आमदनी खाने-पाने के साामन खरीदने में ही खर्च हो रही है। ऐसे में जनता की लग्जरी चीजें खरीदने की हिम्मत ही नहीं है। अब ऐसे हालात में लोग अपने दिल की तमन्ना पूरी करने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं।

खटारा कार को बना दिया टेस्ला

@FrontalForce एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक पाकिस्तानी शख्स ने अपनी पुरानी कार को मॉडिफाई करके सुपरकार टेस्ला बना दिया है। सामने उसके बोनट को एकदम फ्लेट और काफी लंबा कर दिया गया है। ड्राइविंग सीट एक त्रिभुजाकार शेप में दिखती है। वहीं पीछे फिर इसका शेप घटता है। वहीं बैक पोर्सन को भी बहुत डिफरेंट तरीके से मॉडिफाई किया गया है। एक नजर में देखने से ये सुपरकार की तरह दिखती है। हालांकि इसके टायर में कोई चेंजेस नहीं किये गए हैं। इससे इसकी असली औकात समझ आ जाती है।

 

 

यूजर्स ने मॉडिफाई टेस्ला कार का उड़ाया इस तरह मजाक

@FrontalForce एक्स अकाउंट पर शेयर की गई क्लिप पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें गत्ते का बना रॉकेट उड़ाने की कोशिश की जा रही है। इसपर उन्होंने कैप्शन दिया- इंटरनेशनल भिखारी। वहीं दूसरे शख्स ने कहा- ये कोई टेस्ला कार नहीं है, बल्कि एक तसला है। वहीं एक अन्य ने लिखा- आप लिखकर ले लो, इसके अगले बोनट में बम रखा होगा, और पिछले बोनट में कोकीन सप्लाई की जा रही होगी।

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल