चरसी बनी पाकिस्तानी पुलिस, PTI के वीडियो में हुआ बड़ा खुलासा

Published : Dec 22, 2024, 05:56 PM ISTUpdated : Dec 22, 2024, 06:02 PM IST
pakistan police

सार

पाकिस्तान में एक पुलिसकर्मी का चरस पीते और बेचते हुए वीडियो वायरल, विपक्ष का सरकार पर हमला। पत्रकार ने रंगे हाथों पकड़ा, पुलिसवाला हुआ फरार।

वायरल न्यूज, pakistan police caught smoking charas viral video । पाकिस्तान लुटा-पिटा देश है, यहां लोगों के खाने के भी बांदे हैं। वहीं जिनके हाथों में कानून व्यवस्था है, अब वही ड्रग्स का धंधा करने लग गए हैं। यहां की पुलिस जिनके कंधों पर युवाओं को नशे से बचाने की जिम्मेदारी है, वहीं इस बिजनेस में जुट जाए तो फिर उस मुल्क का बर्बाद होना तय है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी की नेता ने एक्स पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसपर इस इस्मालिक मुल्क में कोहराम मचा हुआ है। अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ PTI ने इस मामले में जमकर सरकार को घेरा है।

चरस पीते कैमरा में कैप्चर हुआ पाक पुलिस का जवान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी की नेता @FatimaPTI_IK ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक ऑटो में बैठकर एक पुलिसकर्मी चरस पीते दिख रहा है। वो एक शख्स को चरस सप्लाई भी कर रहा है। इतने में एक पत्रकार और उसका कैमरामैन यहां पहुंचकर इस सीन को अपने कैमरे में कैप्चर कर लेते हैं। जर्नलिस्ट इस पुलिसकर्मी से पूछता है कि आप चरस पी रहे हैं, और बेच भी रहे हैं। ब्लू कैप से मुंह छिपाए ये पुलिसकर्मी अचानक से दौड़ लगा देता है। पत्रकार और उसका कैमरामेन उसका पीछा करते हैं। वो काफी दूर तक दोनों को दौड़ाता है। अचानक से पुलिसकर्मी रेलवे क्रॉसिंग को पार करके दूसरी तरफ पहुंच जाता है। वहीं ये जर्नलिस्ट कहता है कि वो प्रतिबंधित एरिया है, और वहां वो नहीं जा सकता है। वहीं कैमरामेन कैमरा जूम करके उसे कैप्चर करता है। लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी का बस पीठ ही दिखाई देती है। इसके बाद पत्रकार बताता है कि ये पुलिसवाला ऑटो में बैठकर खुद चरस पी रहा था, वहीं इसकी सप्लाई में भी लगा था। अब इस मामले पर पूरे पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है।

 

 

 

यूजर्स ने पाकिस्तानी सत्ता पर उठाए सवाल

वीडियो पर कॉमेन्ट की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने कहा, अगर चीफ मनिस्टर चरसी हैं तो पुलिस भी चरसी होगी। क्या आप करप्शन को वैध बनाने से अन्य सभी बुराइयों के ख़त्म होने या बढ़ने की उम्मीद करते हैं? ये भ्रष्ट शासक जनता पर बोझ हैं जिन्होंने 24 करोड़ लोगों को कैद कर रखा है और एक स्वतंत्र व्यक्ति है जो केवल इस शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ खड़ा है।

PREV

Recommended Stories

Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की
डोसा बनाने के लिए छोड़ दी जर्मनी की नौकरी, अब पेरिस से पुणे तक में है रेस्टोरेंट