इमरान खान vs शहबाज शरीफ: समर्थकों में जूतम-पैजार, एक ने तो बुजुर्ग को उठाकर फेंका, देखें पाकिस्तान का वीडियो

Published : Apr 13, 2022, 04:48 PM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 05:36 PM IST
इमरान खान vs शहबाज शरीफ: समर्थकों में जूतम-पैजार, एक ने तो बुजुर्ग को उठाकर फेंका, देखें पाकिस्तान का वीडियो

सार

पाकिस्तान में इमरान खान सत्ता छोड़ चुके हैं, मगर उनके समर्थक इस बात को पचा नहीं पा रहे और हर उस विरोध करने वाले की पिटाई कर रहे, जो खिलाफ में बोल रहा है। ताजा मामला इस्लामाबाद के एक होटल का है। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। इमरान खान कुर्सी छोड़ चुके हैं, जबकि शहबाज शरीफ कुर्सी पर बैठ गए हैं। मगर दोनों के समर्थक आपस में जूतम-पैजार कर रहे हैं। मुक्केबाजी कर रहे हैं। एक दूसरे पर बर्तन फेंक रहे हैं। होटल, मस्जिद ऐसे तमाम सार्वजनिक जगह आपस में लड़-भिड़ रहे हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो इस्लामबाद के होटल का वायरल हो रहा है, जिसमें दो राजनीतिक पार्टी के लोग लड़ने लगे। एक दूसरे पर गिलास फेंकी। होटल में महिलाएं और बच्चे भी थे, जो खाना खाने आए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि झगड़ा शुरू होते ही सभी महिलाएं, बच्चे और सभ्य लोग अपनी कुर्सी छोड़कर उठ गए। आइए जानते हैं कि होटल में हुआ क्या था। 

 

 

बुजुर्ग को पीट रहे थे कई नेता 
दरअसल, यह वीडियो इस्लामाबाद के एक होटल का है, जहां इमरान की पार्टी के बागी नेता नूर आलम खान, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर, कुछ अन्य नेता जैसे- फैसल करीम कुंडी और नदीम अफजल मौजूद थे। ये सभी किसी बात पर एक बुजुर्ग को बुरी तरह पीट रहे थे। इससे जुड़े कुछ वीडियो खबर में दिए गए हैं। 

 

 

कोई गिलासा फेंका तो कोई मुक्के से मारा 
वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान फैसल करीम कुंडी बुजुर्ग शख्स पर गिलास फेंकते हैं। बुजुर्ग ने बचाव में पलटवार की कोशिश की तो मुस्तफा नवाज खोखर ने उनके सिर पर मुक्के से जोर से मारा। बहरहाल, इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। नूर आलम का दावा है कि बुजुर्ग ने पहले उन्हें धमकी और गाली दी, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। इमरान ने इस झगड़े को भुनाते हुए बुजुर्ग से मारपीट करने वाले नेताओं पर तंज कसा है। 

 

 

हाल ही में इमरान समर्थकों ने एक मस्जिद पर धावा बोलकर वहां के मौलवी को पीट दिया था और उसकी दाढ़ी नोच ली थी। इमरान समर्थकों का आरोप था कि यह मौलवी लगातार इमरान खान के खिलाफ बोल रहा था। 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार