
वायरल डेस्क। दोस्तों जलेबी की बात होते ही मुंह में पानी आने लगता है। जलेबी हर किसी को ही पसंद होती है। आप सोच रहे होंगे कि अचानक जलेबी का जिक्र कहां से होने लगा। बात ये है सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जलेबी बनाने के लिए एक खास जुगाड़ का प्रयोग किया गया है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर भी ये तकनीक देखकर हैरान हो रहे हैं। वहीं मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी वीडियो देख इस अनोखे जुगाड़ से जलेबी बनाने वाले व्यक्ति के फैन हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कमेंट भी किया है।
वायरल हुई जलेबी बनाने की पाकिस्तानी ट्रिक
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्ताना का हलवाई जलेबी बनाने के लिए 3डी प्रिंटर नोजल का इस्तेमाल कर रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है। आम तौर पर जहां हलवाई जलेबी बनाने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करते हैं उसने ये तकनीक भिड़ाई है। 3डी प्रिंटर नोजल से हलवाई फटाफट जलेबी बनाता जा रहा है।
पढ़ें साड़ी में 'एथलीट'...महिला ने ऐसा करतब दिखाया कि सब हो गए फैन, video viral
आनंद महिंद्रा के मुंह से भी निकला ‘वाह’
पाकिस्तान के इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा के मुंह से भी वाह निकल आया है। उन्होंने लिखा है कि मैं टेक लवर हूं, लेकिन जलेबी बनाने के लिए 3डी नोजल प्रिंटर का ऐसा प्रयोग देखकर दंग हूं। उन्होंने ये भी लिखा है कि मैं इस टेकनीक में कई संभावनाएं तलाश रहा हूं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
पाकिस्तानी हलवाई का जलेबी बनाने का ये तरीका वायरल हो रहा है। इस वीडियो में को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और महिंद्रा के ट्वीट पर हजारों लोग रीट्वीट भी कर चुके हैं।
देखें वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News