
ट्रेंडिंग डेस्क. महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पीएम मोदी पर दिए गए एक बयान से सुर्खियों में हैं। कोश्यारी ने पीएम मोदी को भगवान मानने वाली बात पर टिप्पणी की जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने आखिर ऐसा क्या कह दिया।
क्या है पीएम मोदी को भगवान कहने का मामला?
बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड के रामनगर में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल ने कहा कि हमारे जो प्रधानमंत्री हैं, उनको ही भगवान मानो और उनकी पूजा करो तो कोई बुराई नहीं है। भगत सिंह के इस बयान पर विपक्षी दलों ने उनपर निशाना साधा है। वहीं पिछले दिनों भगत सिंह कोश्यारी के बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने के कयास लगाए जा रहे थे, जिनपर इस बयान के बाद विराम लग गया है।
क्या था कोश्यारी का बयान?
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, ‘ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मानना और उन्हें पूजना कोई गलत बात नहीं है। मैं ये नहीं कहता कि आप उनकी भगवान की जगह पूजा करो पर उनकी बातों को मानो।’ बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक के देवनहल्ली में एक बुजुर्ग का पीएम मोदी के पोस्टर को कपड़े से साफ करते वीडियो वायरल हुआ था। बुजुर्ग से जब पूछा गया कि क्या वह ये सब पैसे के लिए कर रहा है? इसपर बुजुर्ग ने कहा कि पीएम मोदी उसके लिए भगवान हैं, इसलिए वह ऐसा कर रहा है।
यह भी देखें : मोदी का जबरा फैनः VIDEO में देखें कैसे बारिश में भीगे PM के पोस्टर को शख्स ने अपने कपड़ों से किया साफ, कहा- वो मेरे भगवान हैं
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News