मेरा AC क्यों बंद किया! कमरे में एसी बंद होते ही कुत्ते की हो जाती है ऐसी की तैसी, देखिए कैसा होता है रिएक्शन

सोशल मीडिया पर एक पालतू कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब उसका मालिक एसी बंद करता है, तो उसका रिएक्शन अजीब सा हो जाता है। इस वीडियो को करीब 45 लाख बार देखा गया है। 

नई दिल्ली। कुत्ता बेहद प्यारा और वफादार पालतू जीव है। कई बार इसकी हरकतें आपके मूड को खुश कर देती हैं। अक्सर घर में रहते हुए पालतू कुत्ते सुख-सुविधाओं के आदती हो जाते हैं। ऐसे ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें कुत्ते का मनमोहक और खुश कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयर कंडीशन बंद होने के बाद उनका कुत्ता कैसा रिएक्शन करता है। 

हालांकि, यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर बीते 29 जून को क्रेजी डॉग एडेन अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जो लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक करीब 45 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं, करीब सवा पांच लाख यूजर्स ने इसे पसंद किया, जबकि डेढ़ हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। वीडियो पर कैप्शन लिखा है, एसी एडिक्ट की वास्तविकता यानी रियलिटी ऑफ एसी एडिक्ट। 

Latest Videos

 

 

कुत्ते को क्या करना पसंद है और क्या नहीं 
वीडियो में देखा जा सकता है कि गोल्डेन लेब्राडोर कुत्ता सोफे पर मजे से सो रहा है। कमरे में एसी भी चल रहा है, मगर कुत्ते का मालिक जैसे ही एसी बंद कर देता है वह उठ जाता है और मालिक को घूरने लगता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, मेरा एसी क्यों बंद किया। पोस्ट में कई यूजर्स ने बताया कि वे भी अपने कुत्तों के साथ ऐसी परेशानियों से रूबरू हो रहे हैं। उनमें से कुछ ने इसकी डिटेल भी शेयर की है और बताया कि उनके कुत्ते को क्या करना पसंद नहीं और अगर ऐसा किया तो उसका रिएक्शन क्या होता है। 

नेटिजंस ने कहा- हमारे साथ भी ऐसा ही होता है 
वहीं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, मेरा कुत्ता भी यही रिएक्शन देता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, मेरी बर्फीली भी ऐसा ही करती है। जब मैं एसी बंद कर देता हूं, तो वह पहले एसी को देखती है, फिर मुझे घूरती रहती है। यह तब तक होता है, जब तक कि मैं एसी ऑन नहीं कर दूं। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह बिल्कुल सही है। मेरा कुत्ता जब मेरे कमरे में अकेले सोता है, तब भी वहां का एसी ऑन रखना पड़ता है। उस समय मुझे मजबूरी में उसी कमरे में अपने बाकी काम निपटाने पड़ते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पिस्टल दिखाकर भीख मांगते हैं ये बाबा #shorts #mahakumbh2025
Dr. S.S. Varma Exclusive: कब खतरनाक रूप लेता है HMPV वायरस?
महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में धर्मध्वजा का महत्व: जानें 13 अखाड़ों के धर्मध्वजा का असली अर्थ
महाकुंभ 2025: मंत्रमुग्ध कर देगी घाटों पर हो रही ये गंगा आरती