
Zara Dar PhD Dropout: साइंस और टेक्नोलॉजी में टॉप डिग्री लेने के बाद भी ज़ारा डार (Zara Dar) ने ऐसी राह चुनी जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी से मास्टर्स करने के बाद पीएचडी कर रही ज़ारा को पैसों की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ी। पीएचडी ड्रॉपआउट ज़ारा ने पढ़ाई छोड़ OnlyFans जॉइन कर ली। पाई-पाई की मोहताज रही ज़ारा को अंदाजा भी नहीं था कि एडल्ड कंटेंट बनाने में उसको इतनी बड़ी रकम मिलेगी। कुछ ही महीनों में उसने एक मिलियन डॉलर (1 Million Dollar) से अधिक कमाई कर ली।
ज़ारा ने खुलासा किया कि एक प्रोफेसर के तौर पर सालाना 1 लाख डॉलर कमाने का सपना पालने से बेहतर था कि वह अपनी किस्मत खुद लिखें। टेक्नोलॉजी की दुनिया छोड़ OnlyFans और यूट्यूब (YouTube) पर कंटेंट क्रिएशन में कूदने का निर्णय उनके लिए 'जुआ' था, लेकिन अब वह कहती हैं-मैं आज़ाद हूं, सुरक्षित हूं और करोड़पति हूं।
ज़ारा ने बताया कि OnlyFans से कमाई गई मोटी रकम से उन्होंने अपने परिवार के गिरवी सामान की पेमेंट की, एक शानदार कार खरीदी और अब खुद का घर खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं। उन्होंने यह भी साफ कहा कि अगर वह एजुकेशन सेक्टर में रहतीं तो पूरी उम्र बजट, बिल और अनिश्चितता के बीच फंसी रहतीं।
PhD छोड़ने के बाद अब ज़ारा डार उन विषयों पर रिसर्च और सीखने में समय लगाती हैं जिनमें उनकी असली रुचि है, न कि उन टॉपिक्स पर जिन्हें फंडिंग एजेंसियां पसंद करती हैं। उनका मानना है कि आजाद होकर जीना ही असली सफलता है।
ज़ारा ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर अकसर शोध करने के बजाय ग्रांट के लिए प्रस्ताव लिखने में लगे रहते हैं। जबकि वह बिना किसी बंधन के अपनी शर्तों पर जीवन जी रही हैं।