भारत के लिए पहुंचाया 200 आक्सीजन कंसेंट्रेटर तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पायलट को किया सम्मानित

कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने की पीक पर है। लेकिन कोरोना के खिलाफ अभी वैक्सीनेशन जारी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स कोविड-19 की तीसरी लहर को काफी खतरनाक बता रहे हैं। इसके आने से पहले ही इसकी जमकर तैयारी चल रही है। इसी बीच ब्रिटेन के एक पायलट और खालसा एड वॉलंटियर जसपाल सिंह को प्रधानमंत्री प्वॉइंट ऑफ लाइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 
 

कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने की पीक पर है। लेकिन कोरोना के खिलाफ अभी वैक्सीनेशन जारी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स कोविड-19 की तीसरी लहर को काफी खतरनाक बता रहे हैं। इसके आने से पहले ही इसकी जमकर तैयारी चल रही है। इसी बीच ब्रिटेन के एक पायलट और खालसा एड वॉलंटियर जसपाल सिंह को प्रधानमंत्री प्वॉइंट ऑफ लाइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। क्यों किया गया जसपाल सिंह को सम्मानित...

यूके के पीएम ने बोरिस जॉनसन ने जसपाल सिंह को लेकर कहा कि 'वो श्री सिंह के 'कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में भारी योगदान' के बारे में सुनकर प्रेरित हुए।' वर्जिन अटलांटिक पायलट ने कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में स्वेच्छा से अपना योगदान दिया। उन्होंने अपनी मर्जी से भारत को दान में दिए गए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों को उड़ाया।  

Latest Videos

ऑक्सीजन की आवश्यकताओं में 10 गुना वृद्धि देखी गई

कोरोना की दूसरी लहर को काफी खतरनाक बताया गया और इस दौरान भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आवश्यकताओं में 10 गुना वृद्धि देखी गई है। जब श्री सिंह ने इस महामारी के विनाशकारी प्रभाव को देखा तो उन्होंने स्वेच्छा से मदद करने के लिए कदम बढ़ाया। प्वॉइंट ऑफ लाइट के एक बयान में कहा गया कि उन्होंने भारत की सहायता स्वेच्छा से करने की ठानी। आम जनता सहकर्मियों, मित्रों और परिवार की उदारता को देखना अद्भुत रहा है। 

इसलिए प्वॉइंट ऑफ लाइट पुरस्कार से किया गया सम्मानित 

इस वजह से कोविड राहत में अपने काम के लिए श्री सिंह को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के प्वॉइंट ऑफ लाइट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short