नमस्कार श्रीमती और श्रीमान विमान कक्ष से पैगाम... पायलट का शायरना अंदाज वायरल

Published : Jan 01, 2023, 05:17 PM ISTUpdated : Jan 01, 2023, 05:20 PM IST
नमस्कार श्रीमती और श्रीमान विमान कक्ष से पैगाम... पायलट का शायरना अंदाज वायरल

सार

सोशल मीडिया पर एक पायलट का जानदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पायलट हिंदी में मनमोहक तरीके से अनाउंसमेंट कर रहा है। पायलट ने हिंदी में मनमोहक अंदाज में पैसेंजर्स को प्लेन की उड़ान से जुड़े निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर एक पायलट का जानदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पायलट हिंदी में मनमोहक तरीके से अनाउंसमेंट कर रहा है। पायलट ने हिंदी में मनमोहक अंदाज में पैसेंजर्स को प्लेन की उड़ान से जुड़े निर्देश दिए हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में पायलट का अंदाज देख प्लेन में बैठे पैसेंजर्स के चेहरों पर मुस्कान दिखने लगी। वे पायलट का अंदाज देखकर तालियां भी बजाने लगे। सभी एक टक पायलट के दिशा-निर्देश सुनते रहे। यह पायलट स्पाइज जेट एयरलाइंस से जुड़े हैं।  

इस वीडियो को सदफ अफरीन नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- अगर पायलट करेंगे ऐसा ऐलान, तो हर सफर बनेगा आसान!....

हजारों की तदाद में लोग इस वीडियो को रिशेयर कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स अच्छे-अच्छे कमेंट भी वीडियो पर कर रहे हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका