दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में पायलट ने जरूरी चीजों के अनाउंसमेंट को कविता का रूप दे दिया। ये मजेदार अनाउंसमेंट सुनकर यात्री भी ठहाके लगाते नजर आए।
ट्रेंडिंग डेस्क. फ्लाइट्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, कई बार क्रू मेंबर्स का मजेदार अंदाज देखने मिलता है तो कई बार पैसेंजर्स के झगड़े लेकिन इस बार का वीडियो जरा हटके है। वायरल वीडियो एक उड़ान के दौरान पायलट के अनाउंसमेंट का है। दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में पायलट ने जरूरी चीजों के अनाउंसमेंट को कविता का रूप दे दिया। ये मजेदार अनाउंसमेंट सुनकर यात्री भी ठहाके लगाते नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
इस तरह शुरू होती है पायलट की अनाउंसमेंट
वायरल वीडियो में पायलट अपनी अनाउंसमेंट शुरू करते हुए लयबद्ध तरीके से कहते हैं, 'अब से डेढ़ घंटे में होगा गंतव्य पर प्रस्थान, तो जरा खुद को दें आराम और ना करें धूम्रपान, वर्ना दंडनीय हो सकता है अंजाम। अगली लाइन सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है। पायलट आगे उसी अंदाज में अनाउंस करते हैं, 'अगर ऊंचाई की बात करें तो छत्तीस हजार फीट का होगा मुकाम और अगर इससे भी ऊपर गए तो शायद दिख सकते हैं भगवान...।' पायलट यहां भी नहीं रुकते वे आगे अनाउंस करते हैं, '800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ रहा ये विमान, सर्दी बहुत होगी बाहर और शून्य से पैंतालीस डिग्री नीचे होगा तापमान..। इस मजेदार अनाउंसमेंट का पूरा वीडियो नीचे देखें..
वायरल वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'चलो स्पाइसजेट की तरफ से कुछ तो अच्छा सुनने मिला।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भारत में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है।' तीसरे यूजर ने लिखा, हर एयरलाइन के पायलट को ऐसे मजेदार अनाउंसमेंट करने चाहिए। वहीं वीडियो को पोस्ट करने वाली यूजर @Eepsita ने लिखा, 'पता नहीं ये मार्केटिंग टेकनीक है या पायलट खुद इतने मजेदार हैं, जो भी हो ये काफी मनोरंजक था'।
यह भी पढ़ें : Shocking Video : ढाबे में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो ने कई लोगों को लिया चपेट में, देखें खौफनाक वीडियो
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...