PM Modi ने शेयर किया नन्ही दोस्त का वीडियो, छोटी बच्ची ने गाया वंदे मातरम और मेड इन इंडिया...

Published : Dec 27, 2025, 03:28 PM IST
pm narendra modi shares video little girl

सार

PM Narendra Modi Shares Video Little Girl: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक छोटी बच्ची वंदे मातरम और मेड इन इंडिया गा रही है। इस बच्ची को अपना दोस्त बताते हुए शेयर किया वीडियो वायरल हो रहा है। देखें

PM Modi Shares Video Little Girl Singing: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं और अक्सर देशवासियों से महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करते हैं। प्रधानमंत्री अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से देश के विकास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राष्ट्रीय उपलब्धियों और युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करने का काम करते हैं। इसी कड़ी में 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया। यह वीडियो देखने में बहुत ही खास है क्योंकि इसमें एक छोटी बच्ची देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की झलक पेश करती नजर आ रही है।

पीएम मोदी ने लिखा- मेरे युवा मित्र ने दो अद्भुत गीत गाए

प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो पोस्ट में लिखा कि 'मेरे युवा मित्र ने दो अद्भुत गीत गाए, जिसमें वंदे मातरम की प्रस्तुति भी शामिल है! जरूर देखें।' यह पोस्ट न केवल बच्चों की प्रतिभा को सम्मान देने के लिए है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को जगाने का भी एक प्रयास है। वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची ने वंदे मातरम को बेहद सुंदर और भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया। उसकी मासूमियत और गीत गायन की क्षमता दोनों ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। 

इसके साथ ही, इस वीडियो में बच्ची ने 'मेड इन इंडिया' गाना भी प्रस्तुत किया। इस गीत के माध्यम से वह देश के लिए गर्व की भावना को समझाने का प्रयास कर रही है। यह वीडियो न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि युवाओं और बच्चों में देशभक्ति और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का भी काम करता है। नीचे देखें वीडियो-

प्रधानमंत्री मोदी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इसे बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं। वीडियो को एक घंटे में ही 286K व्यूज मिल चुके हैं, 53.1k लाइक्स, 2.5K कमेंट और 2.7K शेयर हुए हैं। लोग बच्ची की प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह की प्रस्तुतियां बच्चों में नई प्रेरणा और जोश भरती हैं। एक यूजर ने लिखा माननीय प्रधानमंत्री जी को नन्हे सितारों की बातों को इतनी आत्मीयता से सुनते और अपना स्नेहिल आशीर्वाद देते देखना अभिभूत कर गया। जब देश का नेतृत्व बच्चों के सपनों को पंख देता है, तो विकसित भारत का संकल्प और भी मजबूत हो जाता है।इन नन्हे चैंपियंस के साहस और नवाचार को सलाम! प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन इन बच्चों के लिए जीवनभर की पूंजी बनेगा।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

5 गुना बढ़ चुकी है सैलरी फिर भी दुख, वायरल हो रही इस भारतीय की कहानी
वायरल हो रहा जागृति शर्मा की इंसानियत का वीडियो, देखें ठंड़ में कांपते कुत्तों के लिए क्या किया...